छिंदवाड़ा की मौली नेमा ने 12वीं बोर्ड में किया MP टॉप, इनकी मार्कशीट देखकर आप हो जाएंगे हैरान
ADVERTISEMENT
MP Board Result 2023: एमपी बोर्ड रिजल्ट 2023 में छिंदवाड़ा की मौली नेमा ने 12वीं की परीक्षा में आर्ट्स ग्रुप में पूरे प्रदेश में टॉप किया है. मध्यवर्गीय परिवार से आने वाली मौली के पिता बिजली की छोटी सी दुकान चलाते हैं. वहीं मां गृहिणी हैं. अमरवाड़ा के स्कूल से पढ़ाई करके प्रदेश में जिले का नाम रोशन करने वाली मौली को अपने टॉप करने पर यकीन ही नहीं हुआ. मौली ने बताया कि मुझे उम्मीद ताे थी, लेकिन टॉप कर जाऊंगी, ऐसी उम्मीद बिलकुल नहीं थी.
रिजल्ट आने के बाद मौली ने MP Tak के साथ अपनी सफलता की कहानी शेयर की…
मौली ने बताया कि किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए फोकस होना पहली जरूरत है, मैंने वही किया. हर रोज कम से कम 3-4 घंटे पढ़ाई की. साथ ही परीक्षा के समय हर रोज 8-10 घंटे पढ़ाई करनी पड़ती है. उन्होंने बताया कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि वह टॉप कर गई हैं. उन्हें बताया कि मुझे यह था कि 90% के ऊपर नंबर लाऊंगी, लेकिन टॉप कर जाऊंगी इसका यकीन नहीं था. मौली अपने रिजल्ट से बेहद खुश हैं.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
सिविल सर्विसेज में जाने का इरादा
मौली अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के अलावा अपनी बड़ी बहन को देती हैं जो उन्हें लगातार इंस्पायर करती रही हैं. मौली के पिता एक छोटी सी इलेक्ट्रिकल की दुकान करते हैं और मौली को हमेशा पढ़ाई के लिए प्रेरित करते रहे हैं. मौली ने बताया कि वह आगे चलकर आइए सिविल सर्विस की तैयारी करना चाहती हैं. जिससे वह समाज के काम आ सके.
टॉपर मौली के जान लीजिए नंबर
आर्ट में राज्य में टॉप करने वाली मौली के नंबर जान लीजिए. मौली ने इंग्लिश में 96, हिंदी में 98, हिस्ट्री में 99, जियोग्राफी में 98 और पॉलिटिकल साइंस में 98 नंबर मिले हैं. मौली ने हाईस्कूल में 93% फीसदी नंबर हासिल किए थे और वह तब भी जिले में टॉपर रही थीं.
ADVERTISEMENT
मौली ने बताए सक्सेस मंत्र
ADVERTISEMENT
-हर रोज तीन से चार घंटे की पढ़ाई.
-पढ़ाई के लिए फाेकस बना कर रखना.
-परीक्षा के समय सोशल मीडिया से दूरी.
-हर सब्जेक्ट को बराबर समय देना.
-माता-पिता का आशीर्वाद लेना.
बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी और खबरें…
गरीब परिवार के मृदुल ने 10वीं में किया टॉप तो रोने लगी मां, एक कमरे में रहती है पूरी फैमिली
MP Board Results 2023: 12वीं में आर्ट ग्रुप में 5वीं पोजीशन लाने वाली दिशिता ने बताए सफलता के मंत्र
सुपर 100 योजना ने बदल दिया मंडला के यशवर्धन सिंह का जीवन, बन गया कॉमर्स का टॉपर
ADVERTISEMENT