MP Tak Special: भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने खुला चैलेंज दिया है कि बागेश्वर धाम के महंत पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जो अंधविश्वास फैला रहे हैं, वह ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है. उनके भाई शालिग्राम गर्ग को लेकर आजाद ने कहा कि दलित परिवार पर अत्याचार करने के मामले में उनके खिलाफ कोई सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है. क्योंकि पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार का संरक्षण प्राप्त है. लेकिन भीम आर्मी इस मामले में बड़ी कानूनी कार्रवाई कराने की तैयारी कर रही है. आने वाले विधानसभा चुनावों में भीम आर्मी के चुनाव लड़ने सहित कई अन्य मुद्दो पर उन्होंने MP Tak से खास बातचीत की.
चंद्रशेखर आजाद मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक जन सभा को संबोधित करने आए थे. उससे पहले उन्होंने MP Tak से चर्चा में कहा कि बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग द्वारा जिस तरीके से शादी समारोह में फायरिंग की गई और दलित परिवार पर अत्याचार किए गए, उस बात को लेकर भीम आर्मी लगातार उस पीड़ित परिवार की मदद के लिए खड़ा हुआ है.
उस परिवार को न्याय दिलाने का काम भीम आर्मी करेगा. अभी उस परिवार को सही न्याय नहीं मिला है. बाबा बागेश्वर एवं उनके परिवार पर मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार मेहरबान है. इसलिए अपराध करने के बाद भी सही सजा नहीं मिल पा रही है. लेकिन वह बचेंगे नहीं. उन्हें सजा मिलकर ही रहेगी और पीड़ित परिवार को न्याय भी मिलेगा. चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अंधविश्वास को जिस तरीके से बढ़ावा दे रहे हैं. यह लंबे समय तक चलने वाला नहीं है.
एमपी के चुनावी रण में उतरेगी भीम आर्मी- चंद्रशेखर आजाद
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि मध्यप्रदेश में चुनावी रण में हम उतरेंगे और देखना किस तरीके से परिवर्तन लाते हैं. इसी तरीके से चंद्रशेखर ने कहा कि दलितों और कमजोर वर्ग के लोगों पर जिस तरीके से छतरपुर जिले में अत्याचार हो रहे हैं, उसके खिलाफ हम लोगों ने मोर्चा खोलते हुए मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में सभा और रैलियां करने का निर्णय लिया है.
बाबाओं को चेतावनी, भीम आर्मी की सरकार आई तो होगी इनकी संपत्ति की जांच
भीम आर्मी के प्रमुख चंदशेखर आजाद ने छतरपुर के मेला ग्राउंड मे हुंकार भरते हुये कहां कि हमारे लोग अपनी गरीबी को दूर करने के लिये मंदिरों ,मठों और बाबाओ के पास जाते हैं. उनके रूपये पर यह बाबा अमीर बन बैठे हैं. उन्होने बाबाओ को धमकी भरे लहजे में बोला कि कब तक इस सरकार की आड मे बचे रहोगे?. हमारी सरकार बनेगी तो तुम्हारी संपत्ति की जांच हम करवाएंगे. चंद्रशेखर आजाद ने सभा में आगे बोला कि पिछले महीने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के भाई द्वारा दलित बेटी की शादी मे हंगामा कर मारपीट की घटना की गई. जब हमने प्रशासन को धमकी दी कि वह छतरपुर आकर आंदोलन करेंगे. तब जाकर यह मामला पुलिस ने दर्ज किया और फिर आनन फानन में गिरफ्तारी कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया लेकिन उसे वहां से जमानत मिल गई.
PM मोदी और CM शिवराज की छवि को भुनाने की रणनीति तैयार, BJP ने लिया ये बड़ा फैसला