mptak
Search Icon

छतरपुर: धरने पर बैठे बीजेपी विधायक को सबक सिखाने की धमकी देने वाला टीआई लाइन अटैच

लोकेश चौरसिया

ADVERTISEMENT

chhatarpur news MP BJP MLA Rajesh Prajapati MLA Prahlad Lodhi Lavkush Nagar Police Station
chhatarpur news MP BJP MLA Rajesh Prajapati MLA Prahlad Lodhi Lavkush Nagar Police Station
social share
google news

CHHATARPUR NEWS: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में बीती रात एक विधायक और एक थाना प्रभारी का जमकर झगड़ा हुआ. झगड़ा लवकुश थाने के बाहर हुआ, जहां पर छतरपुर के चांदला से बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति सुनवाई न होने पर धरने पर बैठ गए थे. विधायक के आरोप हैं कि थाना प्रभारी हेमंत नायक जानबूझकर एक मूक-बधिर महिला के साथ हुई छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज नहीं कर रहे हैं. वहीं थाना प्रभारी के आरोप थे कि विधायक झूठे मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए दबाव बना रहे हैं. दाेनों के बीच बहस इतनी अधिक बढ़ गई कि टीआई हेमंत नायक ने विधायक को सबक सिखाने की धमकी भी दे डाली. इस मामले में एसपी सचिन शर्मा ने थाना प्रभारी हेमंत नायक को लाइन अटैच कर दिया है.

पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो के वायरल होते ही छतरपुर के एक और बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी भी समर्थन में थाने पहुंच गए और टीआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. रातभर यह ड्रामा चला. मौके पर एसपी सचिन शर्मा भी पहुंचे .

एसपी ने टीआई हेमंत नायक के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया, तब विधायकों ने धरना समाप्त किया. सोमवार को कुछ ही देर पहले एसपी सचिन शर्मा ने लवकुश थाने के प्रभारी हेमंत नायक को लाइन अटैच कर दिया और इसके बाद ट्वीट कर इस मामले की जानकारी भी दी.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ग्वालियर हाईकोर्ट: कोर्ट ने दुष्कर्म के मामले में वकील को रेप का Video देखने के लिए क्यों कहा?

मामले की जांच भी होगी, एएसपी को दी जिम्मेदारी
छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने इस पूरे मामले की जांच करने के निर्देश एएसपी रैंक के एक अधिकारी को दिए हैं. एएसपी विक्रम सिंह को ये जांच सौंपी गई है. जांच कर वे पता लगाएंगे कि थाना प्रभारी और विधायक के बीच झगड़े की मूल वजह क्या रही और एफआईआर दर्ज करने में किस लेवल पर लापरवाही हुई?

ADVERTISEMENT

थाना प्रभारी पर अभद्रता करने के आरोप
विधायक राजेश प्रजापति ने कहा थाना प्रभारी ने उनके साथ बदतमीजी की. वे एक मूक-बधिर महिला की मदद करने थाने आए थे. महिला के साथ छेड़छाड़ हुई थी लेकिन पीड़ित की एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही थी. जब एफआईआर दर्ज करने को बोला गया तो थाना प्रभारी अभद्रता पर उतर आए. जिसके विरोध में ही थाने पर धरने पर बैठे थे लेकिन इसके बाद भी थाना प्रभारी लगातार अभद्रता से पेश आते रहे.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT