mptak
Search Icon

घर से गायब हुआ बच्चा, 12 घंटे की खोज-बीन के बाद खेत में इस हाल में मिला

हेमंत शर्मा

ADVERTISEMENT

Child missing from home, found in this condition after 12 hours of search
Child missing from home, found in this condition after 12 hours of search
social share
google news

Bhind news: भिंड के मौ थाना इलाके में स्थित पड़रिया गांव से एक 13 महीने का बच्चा घर के बाहर से अचानक लापता हो गया. सूचना मिलने पर भिंड एसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव पहुंच गया. रात भर बच्चे की तलाश की गई जिसके बाद गुरुवार की सुबह बच्चा एक खेत में मिल गया.

दरअसल भिंड के पडरिया गांव के रहने वाले रतीराम प्रजापति का 13 महीने का बच्चा देवांश बुधवार की शाम को अचानक घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गया. परिजनों ने पहले पड़ोस में बच्चे को तलाश किया. जब बच्चा कहीं नहीं दिखा तो पूरे गांव में परिजनों ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी. शाम को 6 बजे लापता हुए बच्चे की तलाश रात के 9 बजे तक परिजन करते रहे लेकिन जब बच्चा का कहीं कोई सुराग नहीं मिला तो इसकी सूचना मौ थाना पुलिस को दी गई.

रात भर चला सर्च ऑपरेशन
बच्चे के गायब होने की सूचना को पुलिस ने गंभीरता से लिया. अपहरण की आशंका के चलते खुद भिंड एसपी मनीष खत्री मौके पर पहुंच गए. एसपी मनीष खत्री ने 50 से अधिक पुलिस जवानों के साथ मिलकर गांव में सर्चिंग शुरू कर दी. गांव के एक-एक घर की तलाशी ली गई. इसके बाद गांव में बने हुए कुएं और तालाब में भी सर्चिंग की गई.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

घर से गायब हुआ बच्चा खेत से बरामद
जब बच्चा गांव में नहीं मिला तो पुलिस ने सर्चिंग का दायरा बढ़ाते हुए गांव के बाहर के इलाके में बच्चे को खोजना शुरू कर दिया. गुरुवार की सुबह 5 बजे पुलिस को सफलता मिल गई और बच्चा गांव के पास ही खेत में सकुशल मिल गया. बच्चे को पाकर जहां पुलिस ने राहत की सांस ली वहीं बच्चे के परिजन बच्चे को देखकर भावुक हो गए. तकरीबन 12 घंटे लापता रहे बच्चे को लेकर पुलिस हलकान रही हालांकि अब पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि बच्चा गांव से खेत में कैसे पहुंचा गया.

ये भी पढ़ें: सड़क हादसा; मक्सी-उज्जैन रोड पर बस और ट्रक में भिड़ंत, 4 की मौत, 15 गंभीर

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT