MP में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, राजगढ़ सांसद निकले कोविड पॉजिटिव; शेयर की रिपोर्ट

पंकज शर्मा

ADVERTISEMENT

MP News, Rajgarh, Madhya Pradesh, Corona, Rajgarh News
MP News, Rajgarh, Madhya Pradesh, Corona, Rajgarh News
social share
google news

Corona IN MP: मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस बार राजगढ़ के सांसद कोरोना की चपेट में हैं. राजगढ़ सांसद रोडमल नागर ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. राजगढ़ सांसद ने संपर्क में आए हुए लोगों को सतर्कता बरतने को कहा है. साथ ही उन्होंने अपनी कोविड आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट भी शेयर की है.

मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों में फिर से उछाल देखने को मिल रहा है. अब तक इस बार सबसे ज्यादा मामले राजधानी भोपाल में देखने को मिले थे, लेकिन सांसद रोडमल नागर के साथ ही राजगढ़ जिले में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. स्वास्थ्य विभाग ने भी कोविड मामलों को लेकर एडवाइजरी जारी की है.

लोगों को सतर्कता की चेतावनी
राजगढ़ सांसद ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि गत दो-तीन दिनों से स्वास्थ्य खराब होने के कारण मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया है, जिसमें मेरी रिपोर्ट पोजिटिव आई है. आप सभी से आग्रह है कि जो भी लोग विगत सप्ताह से आज तक मेरे संपर्क में आये हैं वे सर्दी, खांसी, बुखार, सरदर्द,शरीर में अकड़न, टुटन आदि कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत अपनी जांच करा लें एवं रिपोर्ट पोजिटिव आने पर तुरंत इलाज शुरू करें. अपने आप को क्वारंटाइन कर ले सावधानी एवं सतर्कता अवश्य रखें.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

बता दें कि राजगढ़ सांसद पिछले 21 मार्च से 31 मार्च तक लगातार भैंसवा माता पर चल रहे शतचंडी यज्ञ में शामिल थे. भैंसवा माता पर उनकी सक्रिय भूमिका के चलते हजारों लोगों के संपर्क में आने की संभावना है. इसी कारण सांसद नागर ने दिल्ली में हुई जांच के बाद अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक करते हुए खुद को क्वारंटाइन कर लिया है.

नौसेना अध्यक्ष भी निकले थे कोरोना पॉजिटिव
इससे 4 दिन पहले नौसेना के अध्यक्ष हरी कुमार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर थी. वे राजधानदी भोपाल में कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में शामिल होने आए थे. जिसमें तीनों सेनाओं के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने आए थे. जानकारी के मुताबिक कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें तुरंत दिल्ली रवाना कर दिया गया था.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: कौशलेंद्र विक्रम सिंह बने भोपाल कलेक्टर, अविनाश लवानिया समेत 19 आईएएस के तबादले, देखें लिस्ट

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT