ट्रैफिक इंस्पेक्टर ‘रॉबिनहुड’ पांडेय पर लगा ये गंभीर आरोप, सोशल मीडिया पर है चर्चित

विजय कुमार

ADVERTISEMENT

ट्रैफिक इंस्पेक्टर 'रॉबिनहुड' पांडेय पर लगा रेप का आरोप, सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं..
ट्रैफिक इंस्पेक्टर 'रॉबिनहुड' पांडेय पर लगा रेप का आरोप, सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं..
social share
google news

MP Police: सोशल मीडिया में अपनी रॉबिनहुड वाली इमेज से सुर्खियां बटोरने वाले सीधी के ट्रैफिक थाना इंचार्ज भागवत पांडेय पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है की सूबेदार महिला को शादी का झांसा देकर रेप किया और अब शादी से मुकर गया है. एडीजी पुलिस से शिकायत के बाद महिला थाने में मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले महिला सीधी में केस दर्ज कराने के लिए धक्के खा रही थी.

फेसबुक और यूट्यूब पर रॉबिनहुड की छवि के लिए मशहूर ट्रैफिक थाने के प्रभारी भागवत पाण्डेय के खिलाफ रीवा के महिला थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस ने मामला शून्य में कायम कर जांच के लिए सीधी जिले को भेजा है. पीड़ित महिला कई महीने से सीधी में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए चक्कर काट रही थी. जब उसकी सुनवाई नहीं हुई तो आईजी ऑफिस में महिला ने गुहार लगाई है.

खाकी को कलंकित होते देख वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को संज्ञान लिया और मामला दर्ज करने के निर्देश दिए. पुलिस ने महिला थाने में IPC की धारा 376 का अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है. बता दें कि भागवत पांडेय के फेसबुक पर 1.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं और उनकी हर फोटो और एक्टिविटी पर हजारों लाइक और कमेंट आते हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

सोशल मीडिया में काफी पॉपुलर है ट्रैफिक थाना इंचार्ज
सूबेदार भागवत पांडेय सीधी जिले में ट्रैफिक थाना इंचार्ज है और फेसबुक में रॉबिनहुड पांडे के नाम से जाने जाते है. पांडेय यूट्यूब के स्टार हैं. इनके 10 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं. कोविड के दौरान भागवत ने मुहिम चलाई थी. इसी दौरान फेसबुक में इस महिला से दोस्ती हुई थी. महिला का दावा है की वह कोविड के दौरान राहगीरों को भोजन बांट रही थी. और यह देखकर भागवत के काफी तारीफ की. इसके बाद धीरे-धीरे बात और मुलाकातें प्रेम में बदल गईं.

महिला ने लगाए गंभीर आरोप
सूबेदार ने महिला को कुंवारा बताया था और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. पीड़िता महिला बनारस की रहने वाली है और यह पिछले कई साल से भागवत पाण्डेय के संपर्क में थी. वही सूबेदार ने लगे आरोपों को निराधार बताया है. एएसपी अनिल सोनकर ने बताया की शिकायत मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई के लिए सीधी भेजा गया है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें… हनीट्रैप केस: पत्नी गई मायके तो BHEL अधिकारी ने युवती से गांठ ली दोस्ती, फिर ऐसे फंसा जाल में

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT