Mp News: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस हत्याकांड का स्वत: संज्ञान ले. उन्होंने कहा, बड़े दुख की बात है कि खुले रूप से मर्डर हुए हैं, ये क्या इशारा करते हैं कि हमारी कानून व्यवस्था क्या है? उत्तरप्रदेश में और अपने देश में क्या राजनीति हो रही है? खुलेआम पुलिस की सुरक्षा के बीच मर्डर हो रहे हैं. यह सिर्फ मेरे सोचने वाली बात नहीं , यह आज पूरे समाज को सोचने वाली बात है.
कमलनाथ ने अपनी प्रसे कांफ्रेंस में कहा कि बड़े ही दुख की बात है कि जिस प्रकार से आज खुलेआम हत्याएं हो रही हैं यह क्या इशारा कर रही हैं? कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह उठ रहा है, यह सिर्फ मेरे सोचने वाली बात नहीं , यह आज पूरे समाज को सोचने वाली बात है की वर्तमान राजनीति की ओर अग्रसर हो रही है? इस पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट को स्वयं संज्ञान लेना चाहिए. पूरे घटनाक्रमा पर तुरंत जांच के आदेश देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: ‘जब तक राहुल गांधी PM नहीं, तब तक उधारी नहीं’ दुकानदार ने चस्पा कर दिया पोस्टर
पूर्व राज्यपाल ने किया पर्दाफाश
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का लगभग 1 घंटे 9 मिनट का इंटरव्यू हम सब ने देखा. उन्होंने इतने साल भारतीय जनता पार्टी में रहकर और इतने साल राज्यपाल रह कर अपने अनुभव से जो उन्होंने कहा है. यह एक बड़ा खुलासा है उन्होंने पर्दाफाश किया है, सत्यपाल मलिक ने सच्चाई बयान की है और सच्चाई को लंबे समय तक दबाया नहीं जा सकता.
चुनाव के समय ही आती लाड़ली बहनो की याद
लाडली बहनों की बात कर रहे हैं लाडली बहने इन्हें पिछले 18 वर्षों में याद नहीं आई. इन्हें केवल चुनाव के समय ही क्यों लाडली बहनों की याद आई? 18 वर्षों में जो कुछ नहीं किया आज बचे हुए 5 महीनों में उन सब को घोषणाओं के रूप में करना चाहते हैं. यह स्वीकारोक्ति है की इनसे बहुत सारी गलतियां हुई है बहुत से काम अधूरे रह गए जो पहले हो जाने चाहिए थे.
ये भी पढ़ें: रानी कमलापति पर गोविंद सिंह के बयान पर गरमाई सियासत, CM शिवराज ने किससे की माफी की मांग?