Khuman Singh Bhilala: गुना के वीर जवान खुमान सिंह भिलाला का नागालैंड में ड्यूटी के दौरान निधन हो गया. उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. आरक्षक खुमान सिंह भिलाला SAF 26वीं बटालियन में पदस्थ थे. नागालैंड में पेट्रोलिंग के दौरान उनका वाहन खाई में गिर गया, जिसमें वे शहीद हो गए. आरक्षक भिलाला का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनकी मृत्यु पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह , केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया.
शहीद खुमान सिंह भिलाला को उनके पैतृक गांव में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उनकी अर्थी को पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया , जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़ ने कंधा दिया. कलेक्टर और एसपी खुमान सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल हुए. उनकी मृत्यु पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह , केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सांसद केपी यादव समेत कई बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया. उनकी अंतिम यात्रा में कई लोग शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: 6 साल बाद ट्रेन विस्फोट का इंसाफ! 7 को फांसी 1 को उम्रकैद; जानिए ब्लास्ट का आंखों देखा हाल…
पेट्रोलिंग के दौरान पलटा वाहन
SAF 26वीं बटालियन में पदस्थ आरक्षक खुमान सिंह भिलाला अपने 90 साथियों के साथ नागालैंड में चुनाव में ड्यूटी करने गए थे. सोमवार को नागालैंड के ओखा ज़िले के मेरापानी नामक जगह पर पेट्रोलिंग के दौरान उनका वाहन खाई में गिर गया, जिसमें उनकी मृत्यु हो गई एवं उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. कॉन्सटेबल खुमान सिंह भिलाला की मृत्यु की खबर से हर किसी की आंख नम है.
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
शहीद खुमान सिंह के पार्थिव शरीर को हवाई जहाज द्वारा नागालैंड से मध्यप्रदेश पहुंचाया गया. पार्थिव शरीर मंगलवार को दीमापुर से हवाईजहाज़ से निकला जो रात 9 बजे इंदौर पहुंचा. जिसके बाद उसे इंदौर से सड़क मार्ग के द्वारा सुआटोर गांव लाया गया.गुना जिले की बमोरी तहसील के सुआटोर गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद आरक्षक ख़ुमान सिंह भिलाला के पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.