mptak
Search Icon

MP: भाजपा की बैठक में राष्ट्रीय गीत बीच में रोकने पर विवाद, कांग्रेस ने कहा क्या इन पर लगेगी रासुका?

इज़हार हसन खान

ADVERTISEMENT

bjpnews, mpbjp, politics, congress
bjpnews, mpbjp, politics, congress
social share
google news

Bhopal news: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भोपाल भाजपा कार्यालय में रविवार को बूथ विस्तारक योजना की बैठक हुई. बैठक में उस वक्त अजीब स्थिति बन गई जब सही तरीके से राष्ट्रीय गीत न गाने पर पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री ने उसे रुकवा दिया. इसके बाद दोबारा वंदेमातरम् का गायन हुआ. कांग्रेस ने इसे राष्ट्रीय गीत का अपमान बताते हुए कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक रविवार को बीजेपी कार्यालय में आगामी बूथ विस्तारक योजना की बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में उस वक्त अजीबो -गरीब स्थिति बन गई जब राष्ट्रीय गीत न गाने पर पार्टी संगठन महामंत्री ने उसे रूकवा दिया. कांगेस ने इसे राष्ट्रीय गीत का अपमान बताते हुए कार्रवाई की मांग की है. पार्टी के मीडिया एडवाइजर पीयूष बबेले ने बैठक का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने इसे देशद्रोही कृत्य बताते हुए पूछा कि क्या इस कृत्य को करने वालों पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाई जाएगी?

कांग्रेस हुई भाजपा पर हमलावर
राष्ट्रगीत को बीच में रुकवाए जाने को लेकर कांग्रेस भी भाजपा पर हमलावर हो गई. पार्टी के मीडिया एडवाइजर पीयूष बबेले ने बैठक का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने इसे देशद्रोही कृत्य बताते हुए पूछा कि क्या इस कृत्य को करने वालों पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाई जाएगी? वहीं कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज ने कहा- जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का अपमान किया है वो निंदनीय है. मंच पर जो भी मौजूद थे उन पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए. प्रशासन बिना किसी दबाव के इन नेताओं पर कार्रवाई करे.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

जब इस मामले में भाजपा नेताओं से उनका पक्ष जानना चाहा तो कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं दिखाई दिया.

bjpnews, mpbjp, politics, congress
मीडिया एडवाइजर पीयूष बबेले ने किया ट्वीट.

बूथ विस्तारक योजना के दूसरे चरण की लॉन्चिंग आज
वीडी शर्मा ने बताया कि आज प्रदेश के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठकें दिनभर चलेंगी. भाजपा बूथ विस्तारक अभियान का पार्ट-2 आज लॉन्च करने जा रही है. प्रदेश में अब तक 64,634 बूथों को डिजिटल बनाया है. 22 प्रकार के काम बूथ पर किए जा रहे हैं. सबने मिलकर भाजपा के संगठन का कार्य विस्तार और सुदृढ़ीकरण किया है. संगठन एप में समय के अनुसार कई बदलाव किए गए हैं. प्रवास, प्रोग्राम और बैठकों की रियल टाइम जानकारी अपडेट और अपलोड हो रही है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग तेज, भोपाल में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देगी जन जागृति यात्रा

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT