mptak
Search Icon

अब नहीं आएंगे लाडली बहनों के खाते में रुपये? लाडली बहना योजना को लेकर CM मोहन यादव का बड़ा बयान

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Ladli Behna Yojna, Madhya pradesh, Madhya pradesh videos, mp politics,
Ladli Behna Yojna, Madhya pradesh, Madhya pradesh videos, mp politics,
social share
google news

Ladli Behna Yojna: मध्य प्रदेश की सत्ता की बागडोर अब सीएम मोहन यादव के हाथ में है. पूर्व सीएम शिवराज के सीएम पद से इस्तीफे के बाद से ही लाडली बहनों के मन में सवाल खटकट रहा है कि क्या अब हर महीने उनके खाते में रुपये नहीं आएंगे? अब इसे लेकर नए सीएम मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि प्रदेश में लाडली बहना योजना जारी रहेगी या नहीं?

लाडली बहना योजना जारी रहेगी या नहीं?

सीएम मोहन यादव कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे थे. इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि क्या लाडली बहना योजना आगे जारी रहेगी या नहीं? इस पर जवाब देते हुए सीएम यादव ने कहा, “कोई योजना रुकेगी नहीं, सब योजनाएं जारी रहेंगी.” उनके इस बयान से साफ हो गया है कि फिलहाल लाडली बहना योजना जारी रहेगी और हर महीने शिवराज सिंह की लाडली बहनों के खाते में रुपये पहुंचेंगे. हालांकि लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी की जाएगी या नहीं इसे लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है.

ये भी पढ़ें: कमलनाथ के गढ़ पहुंचे CM मोहन यादव एक्शन में, बता दिया लापरवाही हुई तो कलेक्टर भी नहीं बचेंगे

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

महिलाओं को बनाएंगे लखपति?

इससे पहले सीएम ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी लाडली बहना योजना जारी रखने के संकेत दिए थे. मध्य प्रदेश चीफ मिनिस्टर के X हैंडल से शेयर की कई पोस्ट में लिखा था कि मोदी जी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी. साथ ही सशक्त नारी का संदेश देते हुए लिखा गया कि पात्र बहनों को आर्थिक सहायता और पक्का आवास, 15 लाख महिलाओं को लखपति योजना में कौशल प्रशिक्षण देकर लखपति बनाएंगे, पात्र बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा.

BJP की जीत में लाडली बहना का रोल

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी. माना जा रहा है कि प्रदेश में भाजपा की बंपर जीत में लाडली बहना योजना का अहम रोल है. हालांकि भाजपा को बहुमत मिलने के बाद शिवराज सिंह चौहान को साइडलाइन करते हुए मोहन यादव को मुख्यमंत्री बना दिया गया. जिसके बाद शिवराज सिंह चौहान और लाडली बहनें कई मौकों पर भावुक नजर आए हैं.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: शिवराज ने CM मोहन यादव से लगा ली ये बड़ी उम्मीद, नए सीएम पर पहली बार खुलकर रखी बात

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT