उपेक्षा से परेशान BJP के पूर्व विधायक ने दिखाए बागी तेवर, कहा- जहां सम्मान मिलेगा वहां…
ADVERTISEMENT
MP Election: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (BJP MP) की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही हैं. मध्यप्रदेश में बीजेपी के समर्पित और निष्ठावान नेताओं और कार्यकर्ताओं की नाराजगी एक के बाद एक लगातार सामने आ रही है. कटनी जिले के पूर्व विधायक, कटनी जिला अध्यक्ष व विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष रहे कुंवर ध्रुव प्रताप सिंह ने बगावती स्वर दिखाते हुए सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल किया है. इसमें ध्रुव प्रताप सिंह पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहे हैं.
वीडियो में वह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, ‘आखिर किसके इशारे पर इन दिनों कटनी बीजेपी काम कर रही है. कटनी के ऐसे सभी भाजपा से जुड़े जमीनी नेताओं को तरजीह नहीं दी जा रही, जिन्होंने बीजेपी को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए अपना खून पसीना एक कर दिया. अब हाल ये है कि स्थानीय सांसद व प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष यदि कहीं मिल जाएं तो वे शायद हमें पहचाने भी ना पाएं. पार्टी के प्रति समर्पित एक कार्यकर्ता को इस तरह दरकिनार किया जाना ना तो न्यायसंगत है और ना ही किसी पार्टी के हित में है.’
जहां सम्मान मिले, हम वहां पर जाएं: पूर्व विधायक
विजयराघोगढ़ के पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा, ‘यदि पार्टी हमें सम्मान की नजर से नहीं देखती तो फिर हम उस जगह जाएंगे, जहां हमें सम्मान मिले. इसे बगावत समझें या फिर अनदेखी किए जाने की पीड़ा यह तो आमजन के ऊपर निर्भर है, अभी जनसेवा और करना चाहता हूं.’
ADVERTISEMENT
पिछले 5 साल से हाशिए पर दिखाई दे रहे ध्रुव प्रताप सिंह ने कहा कि वर्तमान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को जब 5 साल पहले भाजपा से सांसद की टिकट मिली उस दौरान उन्होंने सभी बीजेपी के वरिष्ठजनों, पूर्व अध्यक्षों, विधायकों से घर जाकर औपचारिक भेंट की. जब यह सिलसिला चल रहा था तो हमने भी उनके आगमन की प्रतीक्षा में अपनी ओर से सारी तैयारियां की लेकिन न तो वो मिलने आए. न ही उन्होंने फोन पर संपर्क किया. तब से लेकर आज तक वर्तमान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व कटनी-खजुराहो सांसद वीडी शर्मा से ना तो कभी मुलाकात हुई. ना ही फोन में कोई चर्चा इस दौरान पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में मुझे आमंत्रित तक नहीं किया गया.
जबकि इन 5 सालों के पहले मैं पार्टी के प्रत्येक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से हिस्सा लेता था, मेरी हर जगह मौजूदगी रहती थी, लेकिन अब पार्टी ने मुझे दरकिनार कर दिया है. ऐसी परिस्थिति में मुझे यदि कहीं और सम्मान मिले तो फिर क्या मुझे उस पर विचार नहीं करना चाहिए.
ADVERTISEMENT
विजयराघोगढ़ से ठोंका दावा
पूर्व विधायक सिंह ने कहा कि मुझे बीजेपी से दरकिनार करने के लिए पूरी तरह षड्यंत्र रचा गया है. कुछ लोगों के इशारे पर मुझे दरकिनार किया जा रहा है, लगातार मेरी उपेक्षा होने के कारण मैं काफी व्यथित हूं. यदि पार्टी नहीं मुझ से किनारा काट लिया है तो फिर मैं यदि किसी और का दामन थाम लूं तो इसमें बुराई क्या है. उन्होंने संकेत देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में विजयराघोगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पूरी दमदारी के साथ उतरूंगा और एक बार फिर इतिहास दोहराया जाएगा.
ADVERTISEMENT
संजय पाठक को दे चुके हैं पटकनी
ध्रुव प्रताप सिंह 1980 से भारतीय जनता पार्टी में सदस्यता ग्रहण करने के बाद से राजनीति में सक्रिय रहे है. 2003 के विधानसभा चुनाव में विजयराघोगढ़ सीट से उन्हें मैदान में उतारा था. उन्होंने कांग्रेस के तत्कालीन कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र पाठक को हराकर जीत दर्ज की थी. इसके बाद बीजेपी के जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई, जबकि दो बार कटनी विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष भी बनाया गया और एक बार तो राज्यमंत्री का दर्जा भी मिला.
ये भी पढ़ें: BJP को एक और झटका: पूर्व MLA समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने छोड़ा साथ, थामा इस पार्टी का दामन
ADVERTISEMENT