मुख्य खबरें अपना मध्यप्रदेश

बजट जनता को सरल भाषा में समझाना परिचर्चा का मकसद, CM ने कहा- विकास के पथ पर तेजी से बढ़ रहा MP

purpose of discussion was to make public understand budget in simple language CM said-MP is growing rapidly on path of development

Economic Survey and MP Budget- 2023-24: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर मध्य प्रदेश शासन के आम बजट पर विशेषज्ञों से चर्चा और आमजन से संवाद किया. सीएम शिवराज ने कहा- ‘आमतौर पर बजट रूखा-सूखा और जनता की अरुचि का विषय होता है, लेकिन हम आप तैयार है कि बजट बनाने में जनता की सहभागिता हो. इसके लिए हमने पिछले वर्षों से इसके लिए कोशिश करना प्रारंभ की और जनता के सुझाव मांगे थे.’

मुख्यमंत्री ने कहा- ‘मध्यप्रदेश तेजी से प्रगतिपथ पर गतिमान है. सकल घरेलू उत्पाद की दृष्टि से देखें तो 2002-03 में यह केवल 71 हजार करोड़ के आसपास था, जो 2022-23 में बढ़कर 13 लाख 22 हजार 821 करोड़ रुपये हो गया है. युवाओं को स्वरोजगार के प्रति बढ़ावा देने के लिए हम मुख्यमंत्री युवा अप्रेंटिसशिप योजना शुरू कर रहे हैं, जो ‘करो और कमाओ’ या कहें कि Learn and Earn पर आधारित है, यानी ‘सीखो और कमाओ’ इसमें प्रतिवर्ष युवा को ₹1 लाख दिए जाएंगे.’

सीएम ने आगे कहा- ‘प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 2002-03 में 11,718 रुपए थी, जो 2022-23 में बढ़कर 1,40,500 रुपए हो गई. मैं अभी संतुष्ट नहीं हूं. हमें अभी और आगे जाना है, लेकिन हम जिस गति से आगे बढ़ रहे हैं, वह अपने आप में एक रिकॉर्ड है.’

ये भी पढ़ें: CM शिवराज सिंह चौहान बोले, ‘MP में भगोरिया अब राजकीय पर्व और सांस्कृतिक धरोहर घोषित’

जनता को बजट सरल भाषा में समझाना और सीधा संवाद है मकसद
बता दें कि इस इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों, लाभार्थियों, हितधारकों से सीधे संवाद स्थापित कर सरकार की योजनाओं एवं उनके संभावित लाभ की जानकारी देना. इसके साथ ही समाज और सरकार के संबंध को मजबूत बनाने के लिए बहुत लाभकारी होगा. सरकार द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण और प्रगतिशील व विकास उन्मुख बजट दिया गया है. बजट में जनहित की योजनाओं का विवरण और इनकी समझ राज्य के प्रमुख हितधारकों एवं आम नागरिकों तक सरलतम भाषा में पहुंचे ताकि सरकार कि राजनीतिक/वित्तीय विचारधारा को जनता समझ सके.

मुख्य तौर पर कार्यक्रम में निम्नलिखित उद्देश्य शामिल होंगे –

  1. मध्यप्रदेश के विकास की स्थिति एवं पिछले 2 दशकों में हुए अथक प्रयासों को आम जन एवं समाज के अन्य वर्गों के लोगों को सरल भाषा में समझाना.
  2. आर्थिक सर्वेक्षण और बजट के मुख्य बिन्दुओं पर नीतिगत निर्देशों के लिए विचार और समझ स्थापित करना.
  3. शासन की सार्वजनिक-नीति प्रक्रियाओं में हितधारकों को शामिल करना. (प्रतिभागी हितधारकों में स्थानीय जन-प्रतिनिधि, शिक्षाविद, उद्योग संघ, प्रमुख शासकीय अधिकारी, प्रमुख सामाजिक समूह, आम नागरिक, युवा एवं मीडियाकर्मी शामिल हुए.)
ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर.. क्या मास्टर स्ट्रोक साबित हाेगी ‘सीखो कमाओ स्कीम’, जानें कैसे होगा फायदा इंतजार खत्म… कुछ दिन में खुशियों से भर जाएंगे लाड़ली बहनों के खाते बांधवगढ़ में मिले 2000 साल पुरानी सभ्यता के अवशेष, हैरत में ASI के अधिकारी नर्मदा नदी के इस घाट पर तैरने लगे कई किलाे वजनी पत्थर, कौतूहल में पड़े लोग धीरेंद्र शास्त्री से शादी की अफवाहों पर भावुक हुईं जया किशोरी, बताई सच्चाई महाकालेश्वर मंदिर जाने पर बवाल के बाद सारा बोलीं- मुझे फर्क नहीं पड़ता.. बायसन को कान्हा से संजय टाइगर रिजर्व क्यों भेजा जा रहा? जानें नवाबी शहर भोपाल की वो अनदेखी तस्वीरें जो आपको भर देंगी रोमांच से