mptak
Search Icon

श्योपुर: जंगल मे मवेशी चराने गए 3 लोगों के अपहरण से सनसनी, बदमाशों ने 7 को किया था अगवा

खेमराज दुबे

ADVERTISEMENT

mp crime news mp big news mp police Sheopur News
mp crime news mp big news mp police Sheopur News
social share
google news

MP Big News: मध्यप्रदेश के श्योपुर में विजयपुर अंचल में मवेशी चराने जंगल गए 3 लोगों को 8 हथियार बंद बदमाशों ने अपहरण कर लिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. अज्ञात बदमाशों ने 7 लोगो को पकड़ा था, जिनमें से 4 चरवाहों को फिरौती की मांग कर छोड़ दिया, जबकि 3 चरवाहों को अपने साथ जंगल में ले गए. मामले की जानकारी मिलने के बाद विजयपुर सहित 4 थानों की पुलिस ने जंगल मे उतरकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

विजयपुर थाना क्षेत्र के धनकड़ जंगल में बकरी पालक खिरकाई बनाकर रहते हैं. शनिवार को यहां पर चरवाहा रामस्वरूप यादव निवासी पचनेहा सहित 7 लाेग भैंस और बकरी चरा रहे थे, तभी वहां अज्ञात 8 हथियारबंद बदमाश आ धमके और बंदूक की नोंक पर 7 चरवाहों का अपहरण कर लिया. इनमें चार को उन्होंने शनिवार रात को फिरौती की रकम की मांग कर थोरेट बाबा के जंगलों के पास छोड़ दिया, जबकि रामस्वरूप यादव गंजनपुरा, गुड्डा बघेल और भत्तु बघेल को अपने साथ जंगल ले गए.

4 थानों की पुलिस जुटी सर्चिंग में, सुराग नहीं लगा
रविवार की शाम को घटनास्थल टेंटरा थाना क्षेत्र का मानकर ग्रामीण वहां पर शिकायत करने के लिए गए थे, इसके बाद श्योपुर पुलिस को मालूम चला और वीरपुर थाने के साथ ही रघुनाथपुर, ओछापुरा, विजयपुर, अगरा, मगरदा और गसवानी थाना पुलिस जंगल में उतर गई है और जंगल सर्चिंग के साथ ही हथियारबंद बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

छिंदवाड़ा: ज्वेलर्स शॉप के संचालक को दिनदहाड़े गोली मारी, लूटेरे को लोगों ने दबोचा

एडीजी चंबल भी मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलने के बाद सोमवार को एडीजी चंबल राजेश चावला और एसपी आलोक कुमार सिंह विजयपुर पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस अफसरों से सर्चिंग अभियान की जानकारी लेकर ग्रामीण से भी चर्चा की है. मामले में विजयपुर थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.

ADVERTISEMENT

7 लोगों का किया था अपहरण 
एसपी आलोक कुमार सिंह का कहना है कि अज्ञात बदमाशों द्वारा 7 लोगों का अपहरण किया था, जिनमें से 4 को छोड़ दिया गया. जबकि 3 लोगों को बदमाश अगवा कर ले गए हैं. मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि बारिश के सीजन में पशुपालक खिरकाई बना कर जंगलों के पास रहते हैं, इस दौरान टेरर टैक्स वसूलने वाले बदमाशो की गैंग भी सक्रिय हो जाती है,और इस तरह की वारदातें बढ़ जाती हैं. इस अपहरण कांड में भी ऐसे ही लोकल बदमाश गिरोह का हाथ होने की संभावना है.

ADVERTISEMENT

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: मैनिट के प्रोफेसर और कंसलटेंट डेढ़ लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT