mptak
Search Icon

‘बंटी-बबली’ की जोड़ी ने पैसा डबल करने के नाम पर लगाया करोड़ों का चूना, ऐसे फंसाता था जाल में

ADVERTISEMENT

The pair of 'Bunty-Babli' swindled crores in the name of doubling the money, used to trap like this
The pair of 'Bunty-Babli' swindled crores in the name of doubling the money, used to trap like this
social share
google news

Indore News:  इंदौर की विजय नगर पुलिस ने शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर पैसा डबल करने का वादा कर धोखाधड़ी करने वाली एक दंपति को गिरफ्तार किया है. आरोपी लगातार लंबे समय से फरार चल रहे थे. सूचना पर पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले में उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. दिसंबर 2022 में 25 से अधिक पीड़ित थाने पहुंचे थे और पुलिस से अपने साथ हुई धोकाधड़ी की शिकायत की थी.

पीड़ितों ने पुलिस को बताया था कि हेमंत परिहार ओर उनकी पत्नी ज्योति परिहार जो कि विजय नगर थाना क्षेत्र में रहते हैं. उन्होंने कहा था कि यदि आप शेयर मार्केट में उनके कहे अनुसार इन्वेस्टमेंट करेंगे तो उनके रुपए जल्द ही डबल हो जाएंगे. तथा जिस तरह से दंपती ने पीड़ित लोगों को आश्वासन दिया. उसके बाद तकरीबन 25 लोगों ने 2 करोड़ से अधिक रुपया उनके कहने पर विभिन्न जगह पर इन्वेस्ट कर दिया. फिलहाल पुलिस इन आरेापियों से पूछताछ कर रही है.

पैसा डबल करने का लालच देकर लगाया लाखों का चूना
पीड़ितों ने पुलिस को बताया रिपोर्ट लिखाते समय बताया था कि कुछ समय पहले इस दंपत्ति ने हमसे इनवेंस्टमेंट का बोला था. इन्होनें कहा था कि अगर आप कुछ रूपया शेयर मार्केट में लगाएंगे तो आपका पैसा कुछ ही समय में दोगुना हो जाएगा. हम सभी इनकी बातों में आ गए और अपने जीवन भर की जमा पूंजी शेयर मार्केट में लगाने के लिए इनको दे दी थी. समय बीतने के साथ ही न तो इस दम्पत्ति का पता चला न ही हमारे पैसे आए, जिसके बाद हमें मालूम लगा की हमारे साथ बड़ी धोखाधड़ी हो गई है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

एक साथ लगाया 2 दर्जन से अधिक लोगों को चूना
पैसा डबल होने की उम्मीद लगाए लोग पहले तो काफी दिन इंतेजार करते रहे. लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद जब रुपए नही आये तो पुलिस से शिकायत की पीड़ितो की मूल राशि है वह भी नहीं मिली बाद में 25 लोगों को लगा कि दंपत्ति ने उनसे ठगी की है. 25 लोगों ने दिसंबर 2022 में विजय नगर पुलिस को शिकायत की और विजयनगर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए दंपत्ति हेमंत परिहार और उनकी पत्नी ज्योति परिहार के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. गिरफ्त से बचने के लिए आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस लगातार आरोपी दंपत्ति को विभिन्न जगहों पर तलाश रही थी. पुलिस को सूचना लगी कि दंपति क्षेत्र में ही मौजूद है. पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: शाजापुर कलेक्टर चर्चा में, बाजार में दुकानदारों के साथ बेचने लगे सब्जियां, जाने क्यों?

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT