मुख्य खबरें राजनीति

गुना-शिवपुरी में BJP के लिए चिंता की लकीरें खिंच रहीं! कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए दिग्गजों के बीच ‘शीतयुद्ध’ जारी

Guna-Shivpuri parliamentary seat Dr. KP Yadav panchayat minister Mahendra Singh Sisadia MP BJP
फोटो: एमपी तक

MP POLITICAL NEWS: बीजेपी में शामिल होने वाली ‘कांग्रेसी’ नेताओं की गुटबाजी ने गुना-शिवपुरी जैसी महत्वपूर्ण सीट पर भाजपा के लिए चिंता की लकीरें खींच दी हैं. गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए डॉ. केपी यादव सांसद हैं, जिन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में इसी सीट से उस समय के कांग्रेस उम्मीदवार रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया को लगभग सवा लाख वोटाें से हराया था. सिंधिया भी अब बीजेपी में हैं और केंद्रीय मंत्री हैं. भले ही ये दोनों बीजेपी में शामिल हो चुके हों लेकिन इस हार ने यहां पर राजनीतिक दुश्मनी की बड़ी लकीर खींच दी है. सिंधिया को उनके गढ़ में उनके एक छोटे से प्रतिनिधि के जरिए बीजेपी ने मात दिलाई थी, जिसे सिंधिया गुट अभी तक भूला नहीं है और यही वजह है कि दोनों समूह बीजेपी में शामिल होने के बाद भी एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने एक बार फिर से गुना-शिवपुरी सांसद को लेकर टिप्पणी कर दी है.

दरअसल बमोरी में विकास यात्रा के दौरान हुए लोकार्पण और शिलान्यास पट्‌टिकाओं से क्षेत्रीय सांसद डॉ. केपी यादव के नाम को शामिल नहीं कराया. जिसके बाद डॉ. केपी यादव ने खुलकर सिंधिया और उनके समर्थक मंत्री-विधायकों के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया. डॉ. केपी यादव यहां तक बोल गए कि यदि सन् 1857 में रानी लक्ष्मीबाई के साथ गद्दारी नहीं हुई होती तो आज देश अपनी आजादी की 75वीं नहीं बल्कि 175वीं वर्षगांठ मना रहा होता. उन्होंने यादव समाज के कार्यक्रम में भी बोला कि पूर्व के सांसद तो गाड़ी का कांच तक नीचे नहीं करते थे, मैं तो हर तरह से आप लोगों के बीच ही रहता हूं. 

डॉ. केपी यादव के इन तीखे तेवरों की शिकायत भोपाल में भाजपा कार्यालय तक पहुंची और उनको तलब कर शांत रहने के निर्देश दिए गए. जिसके बाद सांसद डॉ. केपी यादव ने सुर बदले और सिंधिया को पार्टी का प्रमुख नेता बताया. लेकिन सिंधिया गुट शांत रहने वालों में से नहीं है. सिंधिया गुट की तरफ से इस समय मोर्चा संभाला हुआ है प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने. शिवपुरी में बीते दिन जब उनसे पूछा गया कि सांसद के पी यादव के द्वारा 175 वीं वर्षगांठ मनाए जाने के बयान पर वे क्या सोचते हैं?  तो पंचायत मंत्री ने कहा कि वह तो जनता के कामों में लगे हुए हैं और किसी ने क्या बोला है, उसे लेकर वे अपने कान बंद कर लेते हैं. इसके पहले भी उन पर सांसद डॉ. केपी यादव की सरकारी कार्यक्रमों में उपेक्षा करने के आरोप लगते रहे हैं.

बीजेपी को क्यों हो रही है चिंता?
दरअसल गुना-शिवपुरी संसदीय सीट में 3 जिले गुना, शिवपुरी और अशोकनगर आते हैं. इन तीन जिलों में कुल 12 विधानसभा सीट हैं. जिनमें से 9 पर बीजेपी और 3 सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से ही बीजेपी के तीन मंत्री इस समय कैबिनेट की शोभा बढ़ा रहे हैं. पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और पीएचई राज्य मंत्री बृजेंद्र यादव. चंद महीने बाद ही विधानसभा चुनाव है. ऐसे में यदि सिंधिया गुट और सांसद डॉ. केपी यादव के बीच चल रहा यह शीतयुद्ध जारी रहा तो नुकसान पूरी तरह से बीजेपी को होना तय है. क्योंकि दोनों ही गुट बीजेपी में है और दोनों ही गुट एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने की कोशिशों में बराबर लगे हुए हैं.

राजनीतिक पंडित बताते हैं कि इससे कांग्रेस पार्टी जो पहले से ही इस क्षेत्र में कमजोर है, उसे उभरने का मौका मिल जाएगा. इसलिए बीजेपी संगठन अपने इन दोनों गुटों की हर गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहा है और दोनों गुटों को चेतावनी भी दी गई है. देखना यह है कि बीजेपी संगठन की तरफ से मिली चेतावनी का असर ग्राउंड पर कितना होता है?.

MP के पंचायत मंत्री सिसोदिया का छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव को ऑफर, ‘कांग्रेस छोड़ BJP ज्वॉइन करें’

बेटी राशा की फिल्म शूटिंग से थकी रवीना हाे रही हैं रिचार्ज, शेयर की Photos 14 सेकेंड में बांधा साफा, गिनीज बुक में दर्ज होगा नाम? पुराणों में मिलता है इस मंदिर का उल्लेख, जानिए इस शक्तिपीठ की महिमा बस की चपेट में आने से युवक की मौत,गुस्साई भीड़ ने जलाई बस,देखें तस्वीरें कमलनाथ ने छेड़ा MP में पुरानी पेंशन स्कीम का मुद्दा, जानिए क्या है OPS? विवादों में रहने वाले सिंगर अनूप जलोटा ने दिया मोदी बनने का ये फार्मूला, देखें युवा कौशल योजना: 1 जून से रजिस्ट्रेशन, 1 जुलाई से पैसा, जानें पूरी प्रक्रिया शहीद दिवस पर MP में जारी हुई यूथ पॉलिसी, इसके बारे में तस्वीरों में जानें… मुरैना में जिला पंचायत सीईओ को भजिया क्यों तलना पड़े? तस्वीरों से जानें शिवराज सरकार के तीन साल हैं खास, उत्सव में गिनाई जाएंगी उपलब्धियां राजनेताओं की देवी क्यों कहा जाता है माता जालपा को? तस्वीरों से जानें रवीना की बेटी को जंगल में एक्टिंग की ABC सिखाएंगे अजय देवगन सदियों बाद मिट्टी के मलबे से बाहर आए नंदी, स्नान कराया तो मुस्करा दिए, देखें सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शुरू हुआ हिंदू नववर्ष, देखें तस्वीरें पौराणिक महत्व की ये शक्तिपीठ, साल भर लगता है आराधकों का तांता, देखें रवीना की बेटी कर रही हैं फिल्मी डेब्यू, देखें बचपन से लेकर जवानी की Photos गर्भवती काॅन्स्टेबल को नहीं मिली छुट्टी तो थाने के स्टाफ ने पूरी कराई ये खास रस्म MP अजब: महिला के माथे पर उभरा ओम का निशान, जमकर हो रही चर्चा हताश किसानों को मरहम लगाने खेतों में पहुंचे CM शिवराज, किए ये बड़े ऐलान भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा किनारे जुटते हैं तांत्रिक, हाेगी ये खास साधना