इंदौर बावड़ी हादसे के बाद इस लेडी IAS ने संभाली निगम कमिश्नर की कुर्सी, कह दी बड़ी बात
ADVERTISEMENT
Indore News: इंदौर में हुए मंदिर के बावड़ी हादसे के बाद निगम आयुक्त प्रतिभा पाल का ट्रांसफर कर दिया गया और उनकी जगह मंडला कलेक्टर रहीं निगमायुक्त हर्षिका सिंह काे इंदौर का निगम कमिश्नर बनाया गया है. हर्षिका 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. नई निगम कमिश्नर ने बुधवार को निगम मुख्यालय पर पदभार ग्रहण किया और मीडिया से बातचीत में अपनी कार्ययोजना और आने वाली चुनौतियों पर बात की.
कुर्सी संभालने के बाद कमिश्नर ने कहा- स्वच्छता को लगातार कायम रखना नंबर वन पायदान पर बनाये रखना काफी चुनौती रहती है, जिसमे इंदौर शहर और नगर निगम का एक इतिहास रहा है. उन्होंने कहाकि स्वच्छता को लेकर किसी भी अधिकारी या निगमायुक्त के लिए इस परंपरा को कायम रखने का चैलेंज और प्राथमिकता रहेगी.
हर्षिका सिंह ने कहा- जितना मैंने इंदौर के बारे में सुना है यहां के लोगों के बारे में सुना है यह एक अपने तरह का अनुभव होता है, जहां पर लोग एक पार्ट ऑफ द गवर्नेंस होते हैं. नए कमिश्नर के नाते मैं सभी से अपील और अपेक्षा करना चाहूंगी कि सभी का सहयोग आगे भी इसी तरह मिलता रहे.
ADVERTISEMENT
बावड़ी हादसे पर कहा- अतिक्रमण करने वाले चिन्हित किए गए हैं, कार्रवाई हो रही है
मंदिर में हुए बावड़ी हादसे पर हर्षिका सिंह ने कहा कि मुझे जानकारी है, इस तरह के क्षेत्र है जो अनसेफ हैं और अतिक्रमण कर रखा है. उन्हें चिन्हित कर सूची बना ली गई है. उस पर नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. मेरी भी प्राथमिकता यह रहेगी कि मानव जीवन एक महत्वपूर्ण अंग है, इससे ऊपर कुछ और नहीं है. इसे सर्वोच्च प्राथमिकता में लेते हुए इस तरह की कार्रवाई की जाएगी. नवागत निगमायुक्त ने कहा कि आपदा प्रबंध एक इमरजेंसी होती है. तभी आवश्यकता होती है.
आपदा प्रबंधन ऐसी चीज है कि आज के समय में अपडेटेड डेटाबेस होता है. इस पर जरूर रिव्यू किया जाएगा. यदि हमारे आपदा प्रबंधन में कोई कमी है तो उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT