Shivpuri news: शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. विधायक को 12 अप्रैल की रात अज्ञात नंबर से टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी मिली है. विधायक ने पुलिस में 13 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कोलारस थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है. प्रारंभिक पड़ताल में पता चला कि जिस नंबर से धमकी मिली, फिलहाल मोबाइल के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है. वह किसी महिला के नाम पर रजिस्टर्ड है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
फाेन उठाते ही विधायक को देने लगा गालियां
बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पुलिस को बताया कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में बीती रात दौरा कर रहे थे. जब वह धर्मपुरा गौशाला में थे तो उसी दौरान उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल उठाते ही सामने से किसी अज्ञात व्यक्ति ने गालियां देना शुरू कर दिया. इसके साथ ही कहा कि मेरे गांव में आना मैं तुम्हें काट कर तुम्हारे टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा. जब विधायक ने उससे पूछा कि कहां से बोल रहे हो तो उसने कुछ नहीं बताया. उसके बाद उसने फिर धमकी दी कि मैं तुम्हें मार डालूंगा. इस मामले को लेकर पूरे इलाके में सनसनी मच गई. विधायक ने तुरंत इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस थाने में दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: दामाद की धमकियों से परेशान रिश्तेदारों ने उसको दौड़ा दौड़ा कर मारा, पुलिस ने बचाई जान