mptak
Search Icon

CM शिवराज ने क्यों कहा- ‘महाराष्ट्र का जमाई हूं और गुजराती समाज स्कूल में पढ़ा हूं’? जानें

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Chief Minister Shivraj Singh Chouhan along with Governor participated in the 'Festival of Integrity' organized at Raj Bhavan
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan along with Governor participated in the 'Festival of Integrity' organized at Raj Bhavan
social share
google news

Bhopal News: मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल बनना शुरू हो गया है, ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी अलग अंदाज में नजर आए रहे हैं. वह पीएम मोदी की तारीफ करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. बीते रविवार को मन की बात को लेकर और आज फिर से राजभवन में अखंडता उत्सव में पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा- “मैं दोनों राज्यों के स्थापना दिवस के अवसर पर की मध्य प्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. परमपिता परमात्मा से यही प्रार्थना करता हूं कि हमारे दोनों महान राज्य प्रगति करें विकास करें. देश की प्रगति और विकास में अतुलनीय योगदान दें.दोनों राज्यों की जनता को भी प्रणाम करते हुए सब स्वस्थ्य रहें, निरोगी रहें सबके मंगल की कामना करता हूं.”

हजारों साल पुराना अपना इतिहास
उन्होंने आगे कहा- “भारत अत्यंत प्राचीन और महान राष्ट्र है. 5 हजार साल से ज्यादा हमारा ज्ञात इतिहास है. आज जिन्हें विकसित देश कहा जाता है. जब वहां सभ्यता के सूर्य का उदय नहीं हुआ था, तब भारत में वेदों की ऋचाएं रची दीं गई थीं.  द्वितीय विश्व युद्ध के बाद संयुक्त राष्ट्र संघ बना, लेकिन भारत ने तो हजारों साल पहले कह दिया अयं निजः परो वेति गणना लघु चेतसाम्, उदारचरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम्.सारी दुनिया को एक परिवार मानने वाला भारत, जियो और जीने दो, सत्यमेव जयते का मंत्र विश्व को भारत ने दिया है.”

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

‘सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया. सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित्, गांव का बच्चा- बच्चा आज भी गाता है धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सदभवना हो,विश्व का कल्याण हो. ये भारत का विश्व के लिये मंगलगान है.’

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे की संदिग्ध मौत, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

ADVERTISEMENT

नरेंद्र भाई मोदी एक व्यक्ति नहीं एक संस्था हैं: CM

ADVERTISEMENT

महात्मा गांधी जी विश्वबन्ध हैं, अद्भुत बापू, आज भी कीर्तिगाथाएं प्रसांगिक हैं दुनिया को शाश्वत शांति का संदेश दे रहे हैं. गर्व होता है गुजरात की इसी धरती पर जन्म लिया. नरेंद्र भाई मोदी ने, देश के मान, सम्मान, प्रतिष्ठा को पूरी दुनिया में बढ़ाने का चमत्कार किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा- “नरेंद्र भाई मोदी एक व्यक्ति नहीं एक संस्था हैं कितनी दिशाओं में काम करते हैं. कल आपने मन की बात सुनी होगी जो हर महीने देश के अनसीन हीरो को सामने लाने और उन्हें प्रतिष्ठित करने का काम करते हैं. भूरीबाई जैसी कलाकार को ढूंढ कर लाए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित कर दिया. दोनों राज्यों से मेरे व्यक्तिगत रिश्ते हैं, महाराष्ट्र का मैं जमाई हूं, और गुजराती समाज स्कूल में मैं पढ़ा हूं.”

सरदार पटेल टेढ़ी उंगली करके घी निकाल लाए थे: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा- “देखो मुल्क मराठों का, छत्रपति शिवाजी महाराज उनके शौर्य की गाथाएं, महापुरुषों की ऐसी मालिकाएं जिनका वर्णन करूं तो घंटों लग जाएं. स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, ललकार कर कहा था. देखिए कितने महापुरुष कितने संत हुए हैं. इस धरती पर, संत तुकाराम से लेकर संतों की एक परंपरा रही है.

वैसे ही गुजरात है, आज भारत इस स्वरूप में है, तो इसका श्रेय जाता है, सरदार वल्लभभाई पटेल को. अगर वह ना होते तो भोपाल के नवाब ने आंखें दिखा दी थीं, जूनागढ़ के नवांब, हैदराबाद के निजाम. सरदार पटेल टेढ़ी उंगली करके घी निकाल कर लाये. इन राज्यों को भी भारत में विलीन किया.’

ये भी पढ़ें: अंधेरे में ‘महात्मा’, लोगों ने मोमबत्तियाें से रोशन की गांधीजी की प्रतिमा, अनूठा विरोध प्रदर्शन

मध्यप्रदेश भी किसी से कम नहीं
सीएम शिवराज ने कहा- “हमारा मध्यप्रदेश भी कम नहीं है। हमारी ग्रोथ रेट पिछले साल 19.6 %थी देश में नम्बर एक पर है. हमारी जीएसडीपी जो कभी 71 हजार करोड़ हुआ करती थी आज 15 लाख करोड़ पार कर गई है.हमने जब सरकार संभाली तब पर कैपिटा इनकम 11000 थी आज बढ़कर 1 लाख 40 हजार हो गई है. देश की जीएसडीपी में हमारा योगदान जो 3% हुआ करता था आज मध्यप्रदेश के योगदान 4.6% हो गया है. मध्य प्रदेश के विकास में गुजरात और महाराष्ट्र के भाई बहनों का अतुलनीय योगदान है मैं आपके योगदान को प्रणाम करता हूं.मध्यप्रदेश जो आता है वह मध्यप्रदेश का ही हो जाता है, जैसे दूध में शकर घुलकर एक हो जाती है वैसे ही मध्यप्रदेश में आकर सब एक हो जाते हैं”.

ये भी पढ़ें: राजस्थान से पेशी पर आए पति ने पत्नी को कोर्ट के बाहर बोला- ‘तलाक तलाक तलाक’

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT