mptak
Search Icon

अंधेरे में ‘महात्मा’, लोगों ने मोमबत्तियाें से रोशन की गांधीजी की प्रतिमा, अनूठा विरोध प्रदर्शन

विकास दीक्षित

ADVERTISEMENT

Father of the nation Mahatma Gandhi in the dark, people lighted the statue of Gandhiji with candles, unique protest!
Father of the nation Mahatma Gandhi in the dark, people lighted the statue of Gandhiji with candles, unique protest!
social share
google news

Guna News: गुना शहर के सदर बाजार स्थित बापू पार्क में पिछले 3 हफ्तों से बिजली नहीं है. बापू पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित है. बापू पार्क में गांधी प्रतिमा पर गांधी जयंती मनाई जाती है. बापू पार्क की जिम्मेदारी नगरपालिका प्रबंधन की है लेकिन प्रबंधन के उदासीन रवैये के कारण गांधी जी अंधेरे में हैं.

अंधेरे में गांधी प्रतिमा को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. नगर पालिका में कांग्रेस पार्टी के नेता प्रतिपक्ष शेखर वशिष्ट ने बताया कि पिछले 20 दिनों से बापू पार्क में अंधेरा छाया हुआ है. बिजली की व्यवस्था नहीं है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा अंधेरे में है. हम लोगों ने मिलकर गांधी जी की प्रतिमा को मोमबत्ती जलाकर रोशन किया है. नगर पालिका प्रबंधन का रवैया बेहद आपत्तिजनक है, जो महात्मा गांधी को भूल सकते हैं उनसे क्या उम्मीद की जाए.

इस मामले में नगरपालिका प्रबंधन का कहना है कि जल्द ही बिजली व्यवस्था सुधार दी जाएगी ।किसी कारणवश लाइन खराब हो गई थी. जल्दी उसमें सुधार किया जाएगा.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

Father of the nation Mahatma Gandhi in the dark, people lighted the statue of Gandhiji with candles, unique protest!
फोटो: एमपी तक

कोर्ट में सुनावाई से पहले पति ने पत्नी को दिया तलाक
सरकार ने भले ही तीन तलाक पर रोक लगा रखी हो. इसके लिए सरकार ने कानून भी बनाया है. इस कानून का सीधा मतलब ये है कि कोई मुस्लिम पुरुष एक साथ तीन तलाक देकर अपनी पत्नी को छोड़ नहीं सकता है और अगर ऐसा करता है तो उसे जेल जाना होगा और जुर्माना भी भरना होगा. कानून के बाबजूद भी तीन तलाक के मामले सामने आते रहते हैं. राघोगढ़ न्यायालय के बाहर पति ने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक कहकर संबंध हमेशा के लिए खत्म कर लिया है. पति पत्नी के बीच शादी के बाद से ही विवाद हो होने लगा था. जिससे कारण महिला पिछले 4 सालों से मायके में ही रह रही थी.
पूरी खबर यहां पढ़ें: राजस्थान से पेशी पर आए पति ने पत्नी को कोर्ट के बाहर बोला- ‘तलाक तलाक तलाक’

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT