Agar malva accident news: आगर मालवा जिले के नलखेड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात बिना रेलिंग की पुलिया से ट्रैक्टर नीचे गिर गया. ट्रैक्टर पर दो लोग सवार थे. जिनकी दबने से मौत हो गई, इस हादसे की जानकारी लोगों को सुबह लगी. पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर में दबे शवाें को बाहर निकाला.
दरअसल देर रात नलखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मोल्या खेड़ी में बिना रेलिंग की पुलिया से गुजरते समय एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया. ट्रैक्टर पर दो लोग सवार थे जिनकी दबने से मौत हो गई. इस हादसे की जानकारी ग्रामीणों को सुबह लगी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और JCB मशीन की सहायता से ट्रैक्टर को हटाकर दोनों शव बाहर निकाले गये, मृतकों की पहचान ग्राम ताखला निवासी नारायण बागरी और गोविंद बागरी के रूप में हुई है.
असल में, इस पुल में रेलिं.ग टूटी फूटी है और वहां से अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं, इसके बावजूद शासन प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है. शनिवार को रात भी ऐसा ही हुआ, यहां देर ट्रैक्टर लेकर निकल रहे ड्राइवर को पुलिया में रेलिंग दिखी नहीं और ट्रैक्टर समेत कई फीट नीचे जा गिरे और बड़ा हादसा हो गया. रात भर ड्राइवर और एक अन्य नीचे दबे रहे, सुबह लोगों ने निकाला
बैतूल में बड़ा हादसा
बैतूल में रविवार की सुबह भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी बस हादसे का शिकार हो गई. मिनी बस और कार की टक्कर से मिनी बस पलट गई. हादसे में ड्राइवर समेत 18 अन्य लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक मिनी बस में नागपुर के श्रद्धालु सवार थे. मध्यप्रदेश के सीहोर में चल रहे पंडित प्रदीप मिश्रा के रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने गए थे, और वहां से ओमकलेश्वर होते हुए वापस नागपुर जा रहे थे
पूरी खबर यहां पढ़ें: .कुबेरेश्वर धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस कार से टकराकर पलटी, मच गई चीख-पुकार
महाशिवरात्रि पर भांग पीने से बिगड़ी 100 से ज्यादा लाेगों की तबीयत
पूरे देश में बीते रोज महाशिवरात्रि की धूम थी. लोग बाबा महादेव की भक्ति में सराबोर थे. महाशिवरात्रि पर्व पर भांग का अपना अलग ही महत्व है. लोगों का मानना है कि भांग के प्रसाद बगैर महाशिवरात्रि अधूरी-अधूरी सी लगती है. बस फिर क्या था शिवपुरी शहर के कृष्णपुरम कॉलोनी में बीते रोज महाशिवरात्रि के पर्व पर लोगों को भांग का प्रसाद बांटा गया, जिसे पीने के बाद लगभग 120-़130 लोग उल्टियां करने लगे. जिसके बाद तबीयत खराब होने की शिकायत पर उन्हें चिकित्सालय में इलाज हेतु भर्ती कराया गया.
पूरी खबर यहां पढ़ें: महाशिवरात्रि पर भांग पीने से बिगड़ी 100 से ज्यादा लोगों की तबीयत, मच गई अफरातफरी
2 Comments
Comments are closed.