छिंदवाड़ा महापौर का जुदा अंदाज; साइकिल पर सवार होकर सुनी लोगों की समस्या

पवन शर्मा

20 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 20 2023 9:59 AM)

Chhindwara News:  मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा नगर निगम महापौर अपने नए नए अंदाज से सुर्खियों में बने रहते है. जब मन चाहा उस ओर अपना रास्ता बदल लेते है और लोगों से उनका हाल चाल पूछने निकल पड़ते हैं, हाल ही में ऐसा ही कुछ देखने मिला जब नगर के महापौर विक्रम आहाके सवेरे सवेरे साइकिल […]

The mayor of Chhindwara Municipal Corporation of Madhya Pradesh remains in headlines with his new style. Whenever he wants, he changes his way in that direction and starts asking people about their condition.

The mayor of Chhindwara Municipal Corporation of Madhya Pradesh remains in headlines with his new style. Whenever he wants, he changes his way in that direction and starts asking people about their condition.

follow google news

Chhindwara News:  मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा नगर निगम महापौर अपने नए नए अंदाज से सुर्खियों में बने रहते है. जब मन चाहा उस ओर अपना रास्ता बदल लेते है और लोगों से उनका हाल चाल पूछने निकल पड़ते हैं, हाल ही में ऐसा ही कुछ देखने मिला जब नगर के महापौर विक्रम आहाके सवेरे सवेरे साइकिल की सवारी करते हुए वृद्धाश्रम पहूंच गए और फिर क्या था लोगों ने उनके वीडयो बनाए. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।बीते दिन बुधवार 19 अप्रैल को महापौर वार्ड 2 ओर 10 में पहुचे थे.

यह भी पढ़ें...

विक्रम अहांके से बात करने पर उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान हमने छिंदवाड़ा की जनता से वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद काम करवाने जनता को नगर निगम नही आना पड़ेगा बल्कि हम खुद जनता तक पहुचेंगे. इसी क्रम में वार्ड नं 02 और वार्ड नं 10 में भृमण किया और जनसमस्याओं को सुना और निराकरण किया.

यह सिलसिला आपका महापौर आपके द्वारा चलता रहेगा. छिंदवाड़ा की जनता को जो सुविधा देने का वादा कमलनाथ जी और नकुलनाथ जी ने किया है उसे हम जरूर पूरा करेंगे.

फोटो; एमपी तक

महापौर का जुदा अंदाज
महापौर को अलग-अलग अंदाज में देखा गया है, यह साधारण अंदाज लोगों को खूब भाता है निरीक्षण के दौरान विक्रम ने साफई कर्मी से लेकर वृद्धाआश्रम में वृद्धों से तक बात की ओर उनकी समस्या को सुनकर निराकरण किया. इसी बीच लोगों ने उनका वीडयो बना लिया जो अब जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ा: दिग्विजय सिंह ने अपनी ही पार्टी की खोली पोल, कहा- जनता हमें वोट देना चाहती है, लेकिन

    follow google newsfollow whatsapp