MP के कोल किंग महावीर कोल रिसोर्सेज के ठिकानों पर जीएसटी के छापे, करोड़ों की टैक्स चोरी आई सामने!

अमर ताम्रकर

09 Feb 2023 (अपडेटेड: Feb 9 2023 4:22 AM)

KATNI NEWS: मध्यप्रदेश में कोल किंग के नाम से मशहूर महावीर कोल रिसोर्सेज के मौजूद ठिकानों पर जीएसटी की टीम ने छापामार कार्यवाही की है. यह कार्रवाई फर्म के अलग-अलग शहरों में मौजूद कार्यालयों पर चल रही है. तीन दिन से जारी जांच के बाद जीएसटी की टीम ने तकरीबन पांच से दस करोड़ रुपए […]

GST Raid Katni News mp news cole king Tax evasion

GST Raid Katni News mp news cole king Tax evasion

follow google news

KATNI NEWS: मध्यप्रदेश में कोल किंग के नाम से मशहूर महावीर कोल रिसोर्सेज के मौजूद ठिकानों पर जीएसटी की टीम ने छापामार कार्यवाही की है. यह कार्रवाई फर्म के अलग-अलग शहरों में मौजूद कार्यालयों पर चल रही है. तीन दिन से जारी जांच के बाद जीएसटी की टीम ने तकरीबन पांच से दस करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का अनुमान लगाया है. दरअसल स्टेट जीएसटी की 30 सदस्यीय टीम मिलकर महावीर कोल रिसोर्सेज के 7 ठिकानों पर तीन दिन से कार्रवाई कर रही है.जांच के दौरान महावीर कोल रिसोर्सेज में बड़ी स्तर की टैक्स चोरी पाई गई है. जीएसटी की टीम सिंगरौली के बैढ़न, शहडोल के बुढार, अनूपपुर समेत कटनी के बड़वारा, पुरैनी स्थित घर और ऑफिस पर पहुंचकर लेन-देन से जुड़े कागजातो की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें...

स्टेट जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर प्रकाश सिंह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘फर्म के मध्यप्रदेश के अलग-अलग ठिकानों की जांच की गई है. अब तक 5 से 10 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी सामने आ चुकी है लेकिन हमें लग रहा है कि टैक्स चोरी इससे भी अधिक निकलेगी, जिसके लिए हम दस्तावेज खंगाल रहे हैं’.

प्रकाश सिंह बघेल ने बताया कि स्टेट जीएसटी कानून 2017 जब से आया है तब से महावीर कोल रिसोर्सेज पर जीएसटी विभाग  निगरानी रखा हुआ था. 1 हफ्ते पहले इनके अनूपपुर, बुढार, बेढन, बड़वारा, पुरैनी समेत कटनी के ऑफिस और घर में पहुंचकर लगातार कागजातों की जांच की जा रही थी.

NHM भर्ती पेपर लीक: 8 गिरफ्तार, लेकिन मास्टरमाइंड फरार; कांग्रेस का सरकार पर हमला

फर्म के तीन संचालक हैं, सभी जीएसटी के रडार पर आए
आपको बता दें कि महावीर कोल रिसोर्सेज फर्म के तीन संचालक है. जिसमे उत्तमचंद जैन, अनुराग जैन और एक अन्य इनके पार्टनर हैं.  उत्तमचंद जैन कटनी समेत प्रदेशभर में कोल किंग के नाम से जाने जाते हैं. वही जानकारों की माने तो इनका कारोबार सिर्फ मध्यप्रदेश में बल्कि छत्तीसगढ़, तेलांगना तक फैला है. वही अधिकारियो ने बताया की कार्यवाही अभी निरंतर जारी रहेगी. टैक्स चोरी का आंकड़ा अभी और भी बढ़ेगा. छापामार कार्रवाई की वजह से कटनी, सिंगरौली, शहडोल और अनूपपुर में हड़कंप मचा हुआ है. लोगों के बीच चर्चा हो रही है कि मध्यप्रदेश के कोल किंग के नाम से मशहूर उत्तमचंद जैन आखिर कैसे जीएसटी के निशाने पर आ गए?. फिलहाल कार्रवाई लगातार जारी है.

    follow google newsfollow whatsapp