मुरैना: बहन के घर भात देने जा रहे दो सगे भाई बाइक सहित नहर में गिरे, डूबने से हुई मौत

हेमंत शर्मा

• 11:17 AM • 09 Mar 2023

Morena News: ग्वालियर से मुरैना में अपनी बहन के घर भात देने जा रहे दो सगे भाईयों की नहर में डूबने से मौत हो गई. दोनों सगे भाई अपने एक अन्य दोस्त के साथ बाइक से ग्वालियर से मुरैना जा रहे थे.  मुरैना के उत्तम पुरा गांव के पास एक मोड़ आया, जहां उनकी बाइक […]

Morena News Gwalior News drowned in canal two brothers mp news

Morena News Gwalior News drowned in canal two brothers mp news

follow google news

Morena News: ग्वालियर से मुरैना में अपनी बहन के घर भात देने जा रहे दो सगे भाईयों की नहर में डूबने से मौत हो गई. दोनों सगे भाई अपने एक अन्य दोस्त के साथ बाइक से ग्वालियर से मुरैना जा रहे थे.  मुरैना के उत्तम पुरा गांव के पास एक मोड़ आया, जहां उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. नहर में बाइक सहित तीनों युवक गिर पड़े. इस घटना में मोहन बघेल और बाबूलाल बघेल जो सगे भाई थे, उनकी नहर में डूबने से मौत हो गई जबकि उनका दोस्त पंचम सिंह तैरकर नहर में से बाहर निकल आया.

यह भी पढ़ें...

घटना मुरैना के देवगढ़ थाना इलाके के साला चौकी के पास घटित हुई. दरअसल ग्वालियर निवासी मोहन सिंह बघेल अपने बड़े भाई बाबूलाल बघेल के साथ भात देने के लिए बुधवार को ग्वालियर से मुरैना पहुंचे थे. यहां पंचम सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर तीनों उत्तम पुरा गांव के लिए निकले थे.

उत्तम पुरा गांव में ही मोहन सिंह बघेल को भात देना था. मोटरसाइकिल को पंचम सिंह चला रहा था. साला चौकी के पास एक मोड़ है और इसी मोड़ पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई इस वजह से मोटरसाइकिल समेत तीनों लोग नहर के अंदर गिर पड़े. पंचम सिंह तो तैर कर नहर से बाहर निकल आया लेकिन मोहन सिंह और उनके बड़े भाई बाबूलाल नहर के पानी में डूब गए. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई.

गुरुवार सुबह शव निकाले गए
जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक अंधेरा हो चुका था. गुरुवार की सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और दोपहर बाद तक मोहन सिंह और बाबूलाल के शव पुलिस ने नहर के पानी से बाहर निकाल लिए. देवगढ़ थाना प्रभारी अरुण कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों मृतकों के शव को नहर के पानी से बाहर निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए जौरा अस्पताल भिजवा दिया गया है. जानकारी के अनुसार मोहन सिंह बघेल ग्वालियर में हिंदू महासभा के जिला महामंत्री थे.

ग्वालियर के चिड़ियाघर से होली के दिन आई खुशखबरी, बाघिन दुर्गा ने दिया दो शावकों को जन्म

    follow google newsfollow whatsapp