इंपैक्ट फीचर: ब्लडी सत्य फिल्म्स के निखिल सोनकेशरिया-जिया तिवारी कर रहे म्यूजिक कंपनी की शुरुआत

एमपी तक

02 May 2023 (अपडेटेड: May 2 2023 3:17 PM)

Impact Feature: ब्लडी सत्य यूट्यूब चैनल के निखिल सोनकेशरिया, जिया तिवारी के साथ अपनी नई म्यूजिक कंपनी “जिनिक्स मैजिक” की शुरुआत करने जा रहे हैं. इतनी कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने के लिए निखिल सोनकेशरिया और जिया तिवारी को बधाइयां मिल रही हैं, लेकिन वे यहीं नहीं रुकना चाहते हैं बल्कि इसके साथ […]

Nikhil Sonkesaria-Jiya Tiwari launch music company, Impact Feature

Nikhil Sonkesaria-Jiya Tiwari launch music company, Impact Feature

follow google news

Impact Feature: ब्लडी सत्य यूट्यूब चैनल के निखिल सोनकेशरिया, जिया तिवारी के साथ अपनी नई म्यूजिक कंपनी “जिनिक्स मैजिक” की शुरुआत करने जा रहे हैं. इतनी कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने के लिए निखिल सोनकेशरिया और जिया तिवारी को बधाइयां मिल रही हैं, लेकिन वे यहीं नहीं रुकना चाहते हैं बल्कि इसके साथ ही नए कलाकारों को भी बढ़ावा देना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें...

निखिल सोनकेशरिया का मानना है कि 90 के दशक में सदाबहार गाने बनाए जाते थे, लेकिन अब समय बदल गया है, अब के गानों में वो मिठास और बात नहीं रही. अपनी कंपनी के ज़रिए निखिल लोगों तक बेहतरीन म्यूज़िक पहुंचाना चाहते हैं जो सदाबहार संगीत के रूप में लोगों के बीच में आए. इसी मकसद को लेकर निखिल अपनी म्यूजिक कंपनी लॉन्च कर रहे हैं.

अपनी कंपनी के ज़रिए निखिल और जिया नये कलाकारों को बढ़ावा देंगे, उनका मानना है कि हमारे देश में बहुत टैलेंट है लेकिन सहीं प्लेटफॉर्म ना मिलने की वजह से उनको एक्सपोज़र नहीं मिल पाता है. निखिल सोनकेशरिया ने बताया कि वह शुरू से ही संगीत की दुनिया में अपना मुकाम बनाना चाहते थे, लेकिन इस वक्त वो संगीत में शिक्षा भी हासिल कर रहे हैं. अपनी म्यूजिक लेबल कंपनी की शुरुआत करने के साथ-साथ वें अपना पहला गाना लिखकर धुन के साथ तैयार कर चुके हैं और जल्द ही रिकॉर्ड करने की तैयारी में भी हैं.

निखिल सोनकेशरिया और जिया प्रसिद्ध कहानीकार भी है.
हाल ही में उनके दोनों यूट्यूब चैनल “ब्लडी सत्य” और “ब्लडी वाइब्स” में 20-20 लाख सब्सक्राइबर भी पूरे हुए हैं. टीवी सीरियल्स में भी निखिल सोनकेशरिया ने बतौर एक्टर काफ़ी काम किया है जिसमे स्टार प्लस का प्रसिद्ध सीरियल “ग़ुम है किसी के प्यार में” , सब टीवी का सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” और सोनी टीवी के प्रसिद्ध सीरियल “क्राइम पैट्रोल” इत्यादि का नाम शामिल है.

“जिनिक्स मैजिक” रिकॉर्ड लेबल के ज़रिये जो पहला गाना आने वाला है. उसका ज्यादा खुलासा ना करते हुए उनके द्वारा बताया गया है कि इस गाने के लिरिक्स ख़ुद जिया तिवारी ने लिखे हैं और यह गाना निखिल सोनकेशरिया एक अन्य गायिका के साथ गाएंगे. एक्टिंग और फिल्म मेकिंग में अपने क़दम जमाने के बाद निखिल सोनकेशरिया और जिया तिवारी संगीत की दुनिया में कदम रखने के लिए काफ़ी ज़्यादा उत्साहित और पूरी तरह से तैयार हैं.

(यह इंपैक्ट फीचर प्रचार-प्रसार विभाग के सौजन्य से प्रकाशित किया गया है.)

    follow google newsfollow whatsapp