हिंदू संगठन की चेतावनी, मेले में मीना बाजार का बदला जाए नाम, वरना…

मनोज पुरोहित

• 01:25 PM • 14 Mar 2023

Shajapur news: चैत्र नवरात्रि पर हर साल लगने वाले मेले को लेकर इस बार हिंदू संगठन ने चेतावनी दी कि मेले में मीना बाजार के नाम से दुकान नहीं लगने देंगे. मीना बाजार हिंदू संस्कृति के खिलाफ है. साथ ही मेले में धर्म विशेष के द्वारा लगाई जाने वाली दुकानों से हिंदू संस्कृति पर प्रदूषण […]

Warning of Hindu organization, the name of Meena Bazar should be changed in the fair, otherwise...

Warning of Hindu organization, the name of Meena Bazar should be changed in the fair, otherwise...

follow google news

Shajapur news: चैत्र नवरात्रि पर हर साल लगने वाले मेले को लेकर इस बार हिंदू संगठन ने चेतावनी दी कि मेले में मीना बाजार के नाम से दुकान नहीं लगने देंगे. मीना बाजार हिंदू संस्कृति के खिलाफ है. साथ ही मेले में धर्म विशेष के द्वारा लगाई जाने वाली दुकानों से हिंदू संस्कृति पर प्रदूषण फैलता है.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक हिंदू जागरण मंच और हिंदू संगठनों ने शाजापुर नगर पालिका को ज्ञापन सौंपकर मांग की है, कि इस साल लगने वाले नवरात्रि मेले में मीना बाजार का नाम बदला जाए, और यदि दुकानों का नाम नहीं बदला गया, तो हिंदू संगठन मीना बाजार को लगने नहीं देगा. हिंदू संगठनों ने कहा अगर हमारी मांगो को नही माना जाता है तो आगे बड़ा आंदोलन किया जाएगा. जिसका जिम्मेदार प्रशासन ही होगा.

हर साल चैत्र नवरात्रि पर शाजापुर नगर पालिका द्वारा शााजपुर के प्रसिद्ध मां राजराजेश्वरी मंदिर परिसर में 15 दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है. पिछले दो साल से कोरोना के चलते यह मेला नहीं लगा था लेकिन इस बार नवरात्रि के अवसर पर इस मेले को लेकर शहर की जनता में उत्साह है, लेकिन हिंदू संगठनों की चेतावनी से अब मेले पर भी विवाद के बादल मंडराने लगे हैं.

हिंदू संगठनों की मांग
मां राजराजेश्वरी के मेले में लगने वाले मीना बाजार का नाम बदलना चाहिए चाहिए क्योकि मीना बाजार यह कोई हिंदू संस्कृति का नाम नही है इस तरह के नाम नगर में सांस्कृतिक प्रदूषण फैलाने का काम करते हैं. इसके साथ ही मेला समिति का गठन किया जाना चाहिए. जिसमें समस्त हिंदू पार्षदों को शामिल किया जाए.

ये भी पढ़ें: कंजरों को अपराध से दूर करने के लिए एसपी ने उठाया बड़ा कदम, जानिए क्या है “ऑपरेशन मुख्यधारा”

    follow google newsfollow whatsapp