आंगनवाड़ी कार्यकर्ता क्यों लगाने लगीं ‘सरकार गिरा देंगे’ के नारे? जानें पूरा मामला

दीपक शर्मा

• 03:09 AM • 21 Mar 2023

Panna News: पन्ना जिले में सीएम की लाड़ली बहनों ने सीएम शिवराज के खिलाफ अब सीधा मोर्चा खोल दिया है. पन्ना कलेक्टरेट कार्यालय के पास जिले की इन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. छठवें दिन भी कालीपट्टी बांधकर हड़ताल जारी रही. नियमितीकरण समेत कई मांगों को लेकर धरने पर बैठी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के […]

anganwadi Worker, Protest, CM Shivraj, Panna, Panna News, Madhya Pradesh

anganwadi Worker, Protest, CM Shivraj, Panna, Panna News, Madhya Pradesh

follow google news

Panna News: पन्ना जिले में सीएम की लाड़ली बहनों ने सीएम शिवराज के खिलाफ अब सीधा मोर्चा खोल दिया है. पन्ना कलेक्टरेट कार्यालय के पास जिले की इन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. छठवें दिन भी कालीपट्टी बांधकर हड़ताल जारी रही. नियमितीकरण समेत कई मांगों को लेकर धरने पर बैठी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के पास ‘हम सरकार गिरा देंगे’ के नारे लगाए. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक ये सभी मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं तब तक ये हड़ताल जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें...

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संगठन के द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. आंगनवाड़ी में काम करने वाली कार्यकर्ता टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए बैठ गई हैं. आंगनवाड़ी कर्मियों के द्वारा शासकीय कर्मचारी घोषित करने और वेतन वृद्धि सहित अन्य कई मांगें उठाई जा रही हैं.

अपनी घोषणा पर अमल करे सरकार
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल को आज 7 दिन पूरे हो गए हैं. बता दें कि इससे पहले भी कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की थी, जो बिना मांग पूरे हुए और बिना किसी आश्वासन के समाप्त हो गई थी. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार हमारी मांगे माने, उन्होंने जो घोषणा की है, उस पर अमल करें. यह हड़ताल जारी रहेगी, हम अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं

नियमितिकरण या फिर ₹24000 देने की मांग
म.प्र. बुलंद आवाज़ नारीशक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पन्ना की जिला उपाध्यक्ष कल्पना पांडे का कहना है कि हम नियमितकरण की बात कर रहे हैं और या फिर मुख्यमंत्री जी ने जो ₹24000 देने की घोषणा करी थी उस पर अमल करें. हम सरकार की सभी योजनाओं का बहिष्कार कर रहे हैं, काम प्रभावित हो रहा है तो शासन-प्रशासन जाने काम तो प्रभावित हो ही रहा है. हालांकि जिला प्रशासन कह रहा है कि वह काम करा रहे हैं, लेकिन काम प्रभावित हो रहा है हम तब तक खड़े रहेंगे जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी.

    follow google newsfollow whatsapp