Lok Sabha Election: गुना-विदिशा के लिए तगड़ी प्लानिंग कर रही कांग्रेस? कब होगा कैंडिडेट का ऐलान...

एमपी तक

26 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 26 2024 4:30 PM)

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें कई चौंकाने वाले नाम हैं. अब सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या सिंधिया और शिवराज के खिलाफ कांग्रेस को कोई दमदार चेहरा नहीं मिल पा रहा है?

follow google news

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट (Candidate List)  जारी कर दी है, जिसमें कई चौंकाने वाले नाम हैं. पहली लिस्ट में कांग्रेस (Congress) ने 10 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था, वहीं दूसरी लिस्ट में 12 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं. सबसे ज्यादा इंतजार गुना (Guna) और विदिशा (Vidisha) सीट के प्रत्याशियों के नामों को लेकर किया जा रहा था, लेकिन कांग्रेस अब तक इन सीटों पर मंथन करने में जुटी हुई है और प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं. दरअसल, गुना सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तो वहीं विदिशा सीट से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (shivraj Singh Chauhan) चुनावी मैदान में हैं. यही वजह है कि इन सीटों पर कांग्रेस द्वारा दमदार कैंडिडेट उतारने की उम्मीद की जा रही है. क्या सिंधिया और शिवराज के खिलाफ कांग्रेस को कोई दमदार चेहरा नहीं मिल पा रहा है, जानने के लिए देखिए ये पूरी रिपोर्ट...
 

यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp