Lok Sabha Election: गुना से टिकट कटने के बाद क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए वोट मांगेंगे केपी यादव?

एमपी तक

24 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 24 2024 4:27 PM)

बीजेपी स्टार प्रचारकों की सूची तैयार कर रही है. ऐसे में ये सवाल उठ रहे हैं कि केपी यादव ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए प्रचार करेंगे या नहीं?

follow google news

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट (Guna loksabha Seat) इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, गुना सीट से भाजपा ने मौजूदा सांसद केपी यादव (KP yadav) का टिकट काटकर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को उम्मीदवार बनाया है, वहीं कांग्रेस इस सीट पर मजबूत प्रत्याशी की तलाश में जुटी हुई हैं.  2019 के लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे और भाजपा के केपी यादव से हार गए थे. इस बार दोनों नेता एक ही पार्टी में हैं. बीजेपी स्टार प्रचारकों की सूची तैयार कर रही है. ऐसे में ये सवाल उठ रहे हैं कि केपी यादव ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए प्रचार करेंगे या नहीं? जानने के लिए देखिए ये पूरी रिपोर्ट....
 

यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp