Guna Loksabha Seat: चुनावी मंच से सिंधिया ने अपनी ही सरकार को घेर लिया? जानें क्या है पूरा मामला

राहुल जैन

05 May 2024 (अपडेटेड: May 5 2024 4:09 PM)

मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार प्रसार आज शाम 6 बजे थम जाएगा, लेकिन इसके पहले केंद्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक बयान ने सियासी पारा हाई कर दिया है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया

follow google news

Loksabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर मौसम की तरह ही सियासी पारा भी अपने चरम पर है. तीसरे चरण में सबकी निगाहें गुना और राजगढ़ लोकसभा सीट पर टिकी हुई हैं. यहां बीते दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में अशोकनगर में जनसभा को संबोधित किया. इसके साथ ही सिंधिया ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी ही सरकार को घेर लिया. जिससे वहां मौजूद सभी नेता हक्के-बक्के रह गए. आइये जानते क्या है पूरा माजरा....

यह भी पढ़ें...

लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दल आमने सामने हैं. आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी चुनावी समर में जारी है. वहीं गुना संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी ही पार्टी पर आरोप लगाते दिखे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उदाहरण देते हुए सिंधिया ने कहा कि ऐसा करने वालों पर सफाई का झाडू चलाकर सफाया कर दूंगा.  

क्या है पूरा मामला जिस पर बोले सिंधिया?

दरअसल गुना लोकसभा सीट से प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया कल अशोकनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में कहा,

"पिछले 5 सालों में यहां कोई भी काम नहीं हुआ है" आगे कहते हैं "यहां केवल भ्रष्टाचार और भू- माफियाओं का कब्जा रहा है" जो मैं होने नहीं दूंगा. वे आगे कहते हैं, जब तक ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद तब तक कोई भी भ्रष्टाचार नहीं कर सकता है. 

ये भी पढ़ें:शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में बड़ी चूक! मंच पर दे रहे थे भाषण, तभी हुआ कुछ ऐसा कि मच गया हड़कंप

अपनी ही सरकार पर खड़े कर दिए सवाल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अशोकनगर में चुनावी सभा के दौरान गुना क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी जोश में नजर आए. लेकिन जोश के साथ ही वे अपने संबोधन के दौरान खुद की पार्टी को ही आड़े हाथो लेते दिखे. 

ये भी पढ़ें: Big Breaking: जीतू पटवारी पर 24 में दूसरी FIR, इमरती देवी के बाद अब इस मामले में घिरे कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी

    follow google newsfollow whatsapp