Loksabha Chunav: भोपाल में बीजेपी और कांग्रेस नहीं इस निर्दलीय प्रत्याशी की हो रही सबसे चर्चा, जानें क्यों?

एमपी तक

24 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 24 2024 9:29 AM)

भाजपा ने पूर्व महापौर आलोक शर्मा तो वहीं कांग्रेस ने अरुण श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाया है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा इन दिनों एक निर्दलीय प्रत्याशी के बारे में हो रही है. रिटायर्ड IPS मैथिलीशरण गुप्त प्रत्याशी हैं, उनकी काफी चर्चाएं हो रही हैं, आइए जानते हैं क्यों?

follow google news

Bhopal Loksabha Seat: मध्य प्रदेश में 7 मई को तीसरे चरण के लिए मतदान होना है. भोपाल समेत 9 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण में मतदान किया जाएगा. भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. भाजपा ने पूर्व महापौर आलोक शर्मा तो वहीं कांग्रेस ने अरुण श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाया है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा इन दिनों एक निर्दलीय प्रत्याशी के बारे में हो रही है. रिटायर्ड IPS मैथिलीशरण गुप्त प्रत्याशी हैं, उनकी काफी चर्चाएं हो रही हैं, आइए जानते हैं क्यों?

यह भी पढ़ें...

दरअसल, तीसरे चरण के लिए नामांकन फॉर्म जमा हो चुके हैं. इस दौरान प्रत्याशियों के हलफनामे से उनकी संपत्ति का खुलासा हुआ है. हलफनामे के मुताबिक मैथिलीशरण गुप्त भोपाल के सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. एफिडेबिट में दिए ब्यौरे के अनुसार रिटायर्ड आईपीएस मैथिलीशरण गुप्त के पास करीब 19 करोड़ की संपत्ति है.

कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव संपत्ति के मामले में दूसरे स्थान हैं, तो वहीं भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा तीसरे स्थान पर हैं. उनकी संपत्ति के बारे में जानने के लिए देखें ये वीडियो रिपोर्ट...

भोपाल में रोचक मुकाबला

भोपाल लोकसभा सीट भाजपा का गढ़ माना जाता है. गौरतलब है कि भोपाल से भाजपा ने पूर्व महापौर आलोक शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है, कांग्रेस ने अरुण श्रीवास्तव को टिकट दिया है, वहीं बसपा से भानु प्रताप सिंह चुनावी मैदान में हैं, इसके अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं. 

तीसरे चरण में मतदान

मध्य प्रदेश में तीसरे चरण में 7 मई को 9 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें भोपाल के अलावा मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, और राजगढ़ की सीटों पर मतदान होगा.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: आज MP में पीएम मोदी, 4 सीटों पर फोकस, भोपाल में मेगा रोड शो, यहां करेंगे चुनावी सभाएं

    follow google newsfollow whatsapp