केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का कांग्रेस ने किया जबरदस्त विरोध, बंगला घेरा

सैयद जावेद अली

• 01:58 PM • 16 Jan 2023

MP News: केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के एक वायरल वीडियो से कांग्रेस आग-बबूला हो गई है. मंडला में आक्रोशित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मंत्री के बंगले का घेराव किया. पुतला जलाने की कोशिश की. बंगले में घुसने की कोशिश भी की. पुलिस ने आक्रोशित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन चलाकर उन्हें […]

Union Minister Faggan Singh Kulaste Mandla News mp news

Union Minister Faggan Singh Kulaste Mandla News mp news

follow google news

MP News: केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के एक वायरल वीडियो से कांग्रेस आग-बबूला हो गई है. मंडला में आक्रोशित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मंत्री के बंगले का घेराव किया. पुतला जलाने की कोशिश की. बंगले में घुसने की कोशिश भी की. पुलिस ने आक्रोशित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन चलाकर उन्हें बंगले में घुसने से रोका.

यह भी पढ़ें...

वायरल वीडियो में फग्गन सिंह कुलस्ते पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और मंडला के निवास क्षेत्र के विधायक डॉ अशोक मर्सकोले के बारे में अपशब्द कहते नज़र आ रहे हैं. इसी वायरल वीडियो के विरोध में कांग्रेस सड़क पर उतरी और मंत्री का पुतला फूंका. विरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के नेताओं ने  कोतवाली थाना पहुंचकर मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने आवेदन भी दिया।

कांग्रेस के आरोप, केंद्रीय मंत्री ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया

कांग्रेस का कहना है कि फग्गन सिंह कुलस्ते 3 दशक से अधिक समय से राजनीति कर रहे। लंबे समय से लोकसभा व राज्यसभा के सांसद रहने के साथ-साथ केंद्र में मंत्री होने के बावजूद उन्होंने जो अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है, कांग्रेस उसका पुरजोर विरोध करती है। मंत्री ने अपने वायरल वीडियो में कहा था कि एक भी किसान की कर्ज माफी नहीं हुई. मंडला में निर्मित सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. कांग्रेस के आरोप हैं कि उसी दौरान उन्होंने कमलनाथ और निवास विधायक को लेकर कुछ अपशब्द बोल दिए थे.

    follow google newsfollow whatsapp