कान्हा टाइगर रिजर्व में पहली बार; अपने 5 शावकों के साथ चहलकदमी करती नजर आई बाघिन DJ

सैयद जावेद अली

30 Jan 2023 (अपडेटेड: Jan 30 2023 11:33 AM)

Kanha Tiger Reserve: मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध कान्हा टाइगर रिज़र्व में बाघ शावकों की किलकारियां गूंज रही हैं. यूं तो देशी-विदेशी सैलानी कान्हा टाइगर रिज़र्व एक अदद बाघ को देखने की ख्वाहिश लेकर आते हैं, लेकिन अगर इस दौरान उन्हें बाघ-बाघिन का पूरा कुनबा देखने को मिल जाए तो फिर क्या कहने. ऐसा ही इन […]

Kanha National Park Tiger State MP Tigress walking with 5 cubs First Time in Kanha tiger reserve

Kanha National Park Tiger State MP Tigress walking with 5 cubs First Time in Kanha tiger reserve

follow google news

Kanha Tiger Reserve: मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध कान्हा टाइगर रिज़र्व में बाघ शावकों की किलकारियां गूंज रही हैं. यूं तो देशी-विदेशी सैलानी कान्हा टाइगर रिज़र्व एक अदद बाघ को देखने की ख्वाहिश लेकर आते हैं, लेकिन अगर इस दौरान उन्हें बाघ-बाघिन का पूरा कुनबा देखने को मिल जाए तो फिर क्या कहने. ऐसा ही इन दिनों कान्हा टाइगर रिजर्व पहुंचे सैलानियों के साथ हो रहा है. उन्हें बाघ के साथ-साथ बाघिन की अपने शावकों के साथ नज़र आ रही है. पर्यटक इन पलों को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

कान्हा टाइगर रिजर्व के इतिहास में पहली बार किसी बाघिन को 5 शावकों के साथ स्पॉट किया गया है. इसे आधिकारिक रूप से पार्क प्रबंधन टी-27 के रूप जानता है, लेकिन इस बाघिन को ‘धवाझंडी फीमेल’ या DJ कहकर भी पुकारा जाता है. कान्हा टाइगर रिज़र्व की डिप्टी डायरेक्टर ऋषिभा सिंह नेताम ने बताया कि इसे पहली बार दिसंबर 2022 में देखा गया था.  यह अपने शावकों को बाहर नहीं निकालती थी. पिछले 2-3 दिनों से अपने शावकों के साथ पर्यटकों को दिखाई दे रही है.

पहली बार है जब कान्हा में किसी बाघिन ने 5 शावकों को जन्म दिया है. पार्क प्रबंधन को उम्मीद है कि सभी बच्चे सर्वाइव करेंगे, जो कान्हा के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी. फ़िलहाल कान्हा में 1 माह से 8 माह तक के करीब 25 बाघ शावक मौजूद हैं.

बाघिन को हम धवाझंडी फीमेल या डीजे बुलाते हैं: डिप्टी डायरेक्टर
कान्हा टाइगर रिज़र्व, मंडला की डिप्टी डायरेक्टर ऋषिभा सिंह नेताम ने बताया कि जो वीडियो सामने आया है, यह परसों का है. इसमें धवाझंडी फीमेल जिसको हम प्यार से DJ बोलते हैं. जो हमारी टाईग्रेस है. उसके साथ 5 बच्चे दिखाई दिए हैं. इनकी उम्र 2 से 3 महीने की है. यह पहली बार हमें दिसंबर के महीने में दिखे थे, जब उसने पहली बार शावकों को बाहर निकाला था. उस समय वह ज्यादा नहीं निकलती थी. पिछले दो-तीन दिनों से पर्यटकों को ज्यादा दर्शन हो रहे हैं.

कान्हा टाइगर रिजर्व के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है: ऋषिभा सिंह
डिप्टी डायरेक्टर ऋषिभा सिंह ने कहा, “डीजे अब उन्हें बाहर निकाल रही है और शावक उसके आसपास खेलकूद भी रहे हैं. अब तक जो जानकारी हमारे पास है. टाइगर रिजर्व के इतिहास में पहली बार है, जबकि बाघिन ने पांच शावकों को जन्म दिया है. बाघिन को औसतन 3-4 शावक होते हैं. लेकिन पहली बार ऐसा है कि 5 कब्स दिए हैं और हम उम्मीद करते हैं कि पांचों सरवाइव करेंगे. यह हमारे लिए बहुत बड़ी अचीवमेंट होगी. इस सीजन में हमारे स्टाफ ने जो पेट्रोलिंग करते हैं और जो साइन मिलते हैं उसके अनुसार कोर और बफर मिलाकर करीब 25  बाघ शावक हैं. इनकी उम्र करीब 1 माह से 8 माह तक की है.”

    follow google newsfollow whatsapp