MP के ऊर्जा मंत्री अब बुजुर्ग महिला को पैसे देते और सरकारी वाहन में बिठाते दिखे !

सर्वेश पुरोहित

• 06:53 AM • 20 Jan 2023

MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर किसी न किसी वजह से हर दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. अब ग्वालियर में उन्होंने सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने के दौरान परेशान होती एक बुजुर्ग महिला को देखा. बुजुर्ग महिला की पेंशन बंद हो चुकी है. इसके बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने […]

mp political news mp politics Gwalior News mp government

mp political news mp politics Gwalior News mp government

follow google news

MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर किसी न किसी वजह से हर दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. अब ग्वालियर में उन्होंने सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने के दौरान परेशान होती एक बुजुर्ग महिला को देखा. बुजुर्ग महिला की पेंशन बंद हो चुकी है. इसके बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने महिला को अपनी जेब से 200 रुपए निकालकर दिए, नाश्ता कराया और फिर अपने सरकारी वाहन से पेंशन कार्यालय भिजवाया. विपक्ष अब इसे नौटंकी करार दे रहा है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री हजीरा स्थित सिविल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुचें थे. जहां इलाज कराने पहुंची बुजुर्ग महिला राधा बाई से उनकी मुलाकात हो गई. राधा बाई बंद हो चुकी जेसी मिल की पेंशनर बताई जाती हैं.लंबे समय से उनको पेंशन नहीं मिल रही थी. जैसे ही उन्होंने क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर को देखा, उन्होंने समस्या बताई तो मंत्री ने पहले तो अपनी जेब से 200 रुपए निकालकर उनको दिए. फिर नाश्ता कराया और फिर उन्हें अपनी गाड़ी से निज सचिव के साथ सबंधित विभाग के दफ्तर पेंशन चालू कराने के निर्देश देकर भेजा.

कांग्रेस बोली, मंत्री आए दिन सिर्फ नौटंकी करते हैं 

कांग्रेस ने इसे मंत्री की नौटंकी बताया और बोला कि जैसे ही चुनाव नजदीक आते हैं, बीजेपी के नेता पैसे बांटने लग जाते हैं. मंत्री हर दिन अजब गजब कारनामें करके सुर्खियों में बने रहने की कोशिश करते हैं. लेकिन ग्राउंड पर कोई काम नहीं हो पा रहे हैं. बुजुर्ग राधा बाई ने कहा कि वह तो अस्पताल में दवा लेने आई थी. मंत्री की वजह से अब उनको पेंशन मिलना भी शुरू हो जाएगी. उन्होंने पेंशन दिलाने का वादा किया है.राधा बाई के अनुसार सबंधित विभाग में उनके पेंशन संबंधी दस्तावेज गुम हो गए हैं. इसलिए उन्हें पेंशन नहीं मिल रही है. वहीं ऊर्जा मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर का कहना है कि बुजुर्ग महिला अकेली थी और परेशान थी, इसलिए उन्होंने उसकी मदद की है.

    follow google newsfollow whatsapp