इंदौर में भागवत कथा करने पहुंचे अनिरुद्धाचार्य महाराज को मिली बम से उड़ा देने की धमकी

ADVERTISEMENT

Indore News Aniruddhacharya Maharaj MP News
Indore News Aniruddhacharya Maharaj MP News
social share
google news

Indore News: इंदौर में भागवत कथा करने पहुंचे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज को किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्र भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी. खुद अनिरुद्धाचार्य महाराज ने इस बात की जानकारी गुरुवार को मीडिया को दी. उन्होंने कहा कि उनके पास दो दिन पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्र भेजकर उनको जान से मारने की धमकी दी है और इसके लिए बम से उड़ाने की बात पत्र में लिखी गई है.

पत्र को लेकर अनिरुद्धाचार्य महाराज का कहना है कि इस तरह की धमकियां उनको पूर्व में भी मिलती रही हैं और इसकी सबसे बड़ी वजह वे मानते हैं कि वे सनातन धर्म का प्रचार करते हैं और इसके कारण ही उनको कुछ शरारती तत्व ऐसा करने से रोकने के लिए डराने की कोशिश कर रहे हैं और इस तरह के धमकी भरे पत्र भेजे जा रहे हैं.

अनिरुद्धाचार्य महाराज का कहना है कि वे इस तरह के पत्रों से और धमकियों से डरने वाले नहीं है. वे सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार लगातार करते रहेंगे और जो भी शरारती तत्व इस तरह की हरकतें कर रहे हैं, ईश्वर उनको भी सदबुद्धि दे. फिलहाल पुलिस धमकी भरे पत्र की जांच कर रही है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

अनिरुद्धाचार्य महाराज ने की हिंदू राष्ट्र बनाने की बात
अनिरुद्धाचार्य महाराज का कहना है कि चूंकि वह हिंदू राष्ट्र बनाने की कोशिशों में लगे हुए हैं और उस वजह से भी कई लोगों को उनसे परेशानी हो रही है और उनको लगातार इस तरह की धमकियां दी जा रही हैं. इंदौर पुलिस का कहना है कि वे पत्र की जांच कर रहे हैं और जल्द ही पता लगा लेंगे कि अनिरुद्धाचार्य महाराज को धमकी देने वाले कौन लोग हैं. आपको बता दें कि अनिरुद्धाचार्य महाराज, पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, देवकीनंदन ठाकुर ये सभी कथावाचक पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं और देश में हिंदू राष्ट्र बनाने की बातें हर प्लेटफॉर्म पर जाकर कर रहे हैं. पिछले एक साल से देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग सबसे अधिक इन कथावाचकों की तरफ से ही की जा रही है.

ये भी पढ़ेंCM शिवराज के रोड शो के लिए खंडवा में एंबुलेंस रोकी, जाम में फंस गईं ‘लाड़ली बहना’, जानें फिर..

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT