MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में रोजा इफ्तार पार्टी दी तो कांग्रेस को उन पर तंज कसने का मौका मिल गया. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा लंबे समय तक मुस्लिम समाज के कार्यक्रमों में जाते रहे हैं और उनके लिए रोज इफ्तार पार्टी का आयोजन भी करते रहे हैं लेकिन राजनीति के बदले दौर में उन्होंने भी खुद को कट्टर हिंदू नेता दिखाने की पूरी कोशिश की और अपने बयानों के जरिए यह दिखाया कि वे एक कट्टर हिंदुत्ववादी नेता हैं लेकिन दतिया में उनको जानने वाले जानते हैं कि वे मुस्लिम समाज के बीच भी एक समय तक लोकप्रिय रहे और रोजा इफ्तार पार्टी भी वे दिया करते थे. इस बार भी उन्होंने रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन अपनी विधानसभा क्षेत्र में किया.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के अपने विधानसभा क्षेत्र में रोजा इफ्तार का आयोजन कराने पर पीसीसी चीफ कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने ली चुटकी ली. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “कितनी ख़ुशी की बात है कि बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ख़ुदा की राह पर चल रहे हैं. मोदी जी भले ही श्मशान और क़ब्रिस्तान का ज़िक्र करें पर चुनावी साल में मिश्रा जी रोज़ा अफ़्तार की दावत देकर, बता रहे हैं की मुस्लिम तुष्टिकरण जैसी कोई चीज नहीं होती, यह तो पैग़ामे मोहब्बत है”.
कितनी ख़ुशी की बात है कि बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ख़ुदा की राह पर चल रहे हैं। मोदी जी भले ही श्मशान और क़ब्रिस्तान का ज़िक्र करें पर चुनावी साल में मिश्रा जी रोज़ा अफ़्तार की दावत देकर, बता रहे हैं की मुस्लिम तुष्टिकरण जैसी कोई चीज नहीं होती, यह तो पैग़ामे मोहब्बत है। pic.twitter.com/rHaRJF1khz
— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) April 10, 2023
नरोत्तम मिश्रा की तरफ से अब तक नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
अमूमन विपक्षी कांग्रेस पर हर मुद्दे पर हमलावर दिखने वाले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इस मामले में अब तक चुप हैं और उनकी तरफ से किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया अब तक सामने नहीं आई है. कांग्रेस के नेता उन पर ट्वीट कर तंज कस रहे हैं लेकिन नरोत्तम मिश्रा ने अब तक रोजा इफ्तार पार्टी के आयोजन को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें मुस्लिम समाज के लोग रोज इफ्तार का आयोजन करने वाले मंत्री के लिए ईश्वर से दुआ मांगने की बात करते सुनाई दे रहे हैं. विपक्षी कांग्रेस के आरोप हैं कि विधानसभा चुनाव नजदीक है तो गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर दांव चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ‘डरने की बात नहीं है अब तो पांच महीने बचे हैं’, कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं में ऐसे भरा जोश