इंदौर: देवी अहिल्या बाई विमानतल के पास मिला नर कंकाल,मचा हड़कंप!
ADVERTISEMENT
INDORE CRIME NEWS: इंदौर में देवी अहिल्या बाई विमानतल के पास बीती रात नर कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. नर कंकाल मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंंची. नर कंकाल को बरामद कर पुलिस ने उसे जांच के लिए भिजवाया है. जिला अस्पताल में नर कंकाल को जांच के लिए लाया गया है. पुलिस के अनुसार प्रारंभिक रूप से देखने पर नर कंकाल तकरीबन 6 महीने पुराना लग रहा है,लेकिन जांच के बाद ही इस बारे में कुछ भी स्पष्ट बता सकेंगे.
एरोड्रम थाना क्षेत्र के देवी अहिल्या बाई विमानतल क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब बिजली तार फेंसिंग का काम बाउंड्री पर किया जा रहा था और उसी दौरान एक गड्ढे में अचानक एक नर कंकाल मिल गया. इसके बाद इसकी जानकारी एरोड्रम थाना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और नर कंकाल को जांच के लिए जिला अस्पताल में पहुंचाया. जांच के लिए पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी बुलाए हैं जो नर कंकाल से सैंपल एकत्रित कर अपने स्तर पर जांच कर बताएंगे कि नर कंकाल कितना पुराना है और यह इस हालत में कैसे पहुंचा.
कंकाल पर नहीं मिला पहचान का कोई निशान
एरोड्रम थाना पुलिस के प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि “नर कंकाल को सबसे पहले एयरपोर्ट के मुख्य सूचना अधिकारी ने देखा और उन्होंने ही पुलिस को सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नर कंकाल को जिला अस्पताल पहुंचाकर इस मामले में प्रकरण दर्ज किया है”. थाना प्रभारी ने बताया कि “नर कंकाल के ऊपर पहचान का कोई भी निशान नहीं मिला है. नर कंकाल को देखने पर लगता है कि यह 6 से 12 महीने पुराना हो सकता है. लेकिन जांच के बाद ही स्थिति कुछ स्पष्ट होगी. यह नर कंकाल इस हालत में कैसे आया, अभी उस बारे में पुलिस के पास कोई तथ्य नहीं है. प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रहे हैं “
ADVERTISEMENT