मुरैना: घरवालों ने पत्नी को नहीं किया स्वीकार तो पति ने पत्नी और खुद को मारी गोली, पति की मौत
ADVERTISEMENT
Morena news: मुरैना में एक शख्स के परिवार वालों को उसकी पत्नी स्वीकार नहीं थी. इस वजह से उस शख्स ने पहले अपनी पत्नी को गोली मार दी इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली.ग्वालियर में इलाज के दौरान बृजेश शर्मा की मौत हो गई है, पत्नी रानी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. पूरी घटना बागचीनी थाना इलाके के हड़वासी गांव की है.
जानकारी के मुताबिक हडवासी गांव का रहने वाला बृजेश शर्मा नशे का आदी है. बृजेश कुछ महीने पहले छतरपुर गया था. बृजेश शर्मा की शादी नहीं हुई थी. इसलिए बृजेश शर्मा ने यहां रानी यादव नाम की एक युवती से शादी कर ली. शादी करने के बाद बृजेश रानी को लेकर मुरैना आ गया, लेकिन बृजेश के पिता जीवाराम समेत घर के किसी भी सदस्य ने रानी को बहू के रूप में स्वीकार नहीं किया. इस बात पर ब्रजेश ने गुस्से में आकर पहले तो अपनी पत्नी को गोली मारी और बाद में खुद को गोली मार ली. इस घटना में ब्रजेश की मौत हो गई है. वहीं पत्नी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. पत्नी रानी यादव का इलाज ग्वालियर जिला अस्पताल में जारी है.
परिजनों को चाहिए थी ब्राह्मण बहू
बृजेश के परिजनों को ब्राह्मण बहू ही घर में चाहिए थी, लेकिन बृजेश ने अपने परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ दूसरे समाज की युवती से शादी कर ली इस वजह से बृजेश के पिता जीवाराम समेत घर के सभी सदस्य बृजेश से नाराज हो गए. बृजेश अपनी पत्नी रानी को लेकर मुरैना में रहने लगा. सोमवार को बृजेश अपनी पत्नी को लेकर अपने गांव हड़वासी पहुंचा था. यहां बृजेश का अपने परिवार वालों से रानी को लेकर विवाद होने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि बृजेश ने आवेश में आकर पहले एक गोली अपनी पत्नी रानी को मारी और इसके बाद दूसरी गोली खुद को मार दी.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने किया मामला दर्ज
बागचीनी थाना प्रभारी डी एस कुशवाहा ने एमपी तक को फोन पर हुई बातचीत में बताया कि बृजेश के घरवाले बृजेश की पत्नी को अपनी बहू के रूप में स्वीकार नहीं कर रहे थे, क्योंकि रानी दूसरे समाज की है इसी बात को लेकर बृजेश ने अपनी पत्नी के सिर में गोली मारी और इसके बाद खुद के सिर में गोली मारी. इस घटना में ब्रजेश की इलाज के दौरान मौत हो गई है. पत्नी रानी का इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: मुरैना: विकास यात्रा का विरोध, ग्रामीणों ने विधायक को याद दिलाए उनके किए वादे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT