शिवपुरी: न्याय की गुहार लेकर खून से लथपथ भ्रूण के साथ जनसुनवाई में पहुंची महिला

प्रमोद भार्गव

ADVERTISEMENT

sheopur news, sheopurcrime, mpnews, crimenews
sheopur news, sheopurcrime, mpnews, crimenews
social share
google news

Shivpuri crime news: शिवपुरी में एक विचलित कर देने वाला मामला देखने में आया है. मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में एक महिला खून से लथपथ अपने 4 माह के भ्रूण को लेकर पहुंची. महिला का आरोप है कि उसके साथ गांव के ही 2 लोगों ने मारपीट की है. मारपीट के बाद उसके पेट में पल रहा 4 माह का भ्रूण गिर गया.

जानकारी के मुताबिक शिवपुरी के पोहरी थाना क्षेत्र के बरखेड़ा की महिला शिवानी जनसुनवाई में पिटाई के बाद गर्भभात हुए भ्रूण को लेकर पहुंच गई. खून से लतपत भ्रूण ले जाने से लोग हैरानी में पड़ गए. महिला के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट की थी. जिसके बाद तीन माह का भ्रूण गिर गया. इस मामले में पोहरी थाने में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी, लेकिन महिला और उसके परिजन कार्रवाई से संतुष्ट नही हैं. फिलहाल महिला का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है.

खुले में शौच करने गई थी महिला
पोहरी थाना क्षेत्र के बरखेड़ा की रहने वाली 24 साल की शिवानी कोली पत्नी विक्रम कोली ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए बताया कि मैं बीते सोमवार की सुबह खुले में शौच के लिए गई थी. इसी दौरान गांव के आरोपी तोरन पाल, जण्डेल पाल ने उसे पकड़ कर अपने घर ले गए. इसके बाद दोनों आरोपियों ने मुझे बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी दी. इसकी शिकायत मैंने पोहरी थाना में दर्ज कराई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसकी एक शिकायत एसपी से भी दर्ज कराई है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें:पड़ोसी के बेटे की हत्यारिन को मिली कर्मो की सजा, उधार न देने पर पिता से बदला लेने के लिए किया था ये घिनौना काम

रात में गिर गया पेट में पल रहा बच्चा
पीड़ित महिला ने बताया कि रात में जब में घर पर थीं इसी दौरान मुझे अचानक पेट में दर्द उठा. इसके बाद मेरे पेट में पल रहा 4 माह का बच्चा गिर गया. दोनों आरोपियों ने मेरे पेट पर कई बार लात मारी थी. इसके चलते मेरा बच्चा गिर गया. महिला ने बताया कि पति से आरोपियों का पुराना विवाद चला आ रहा था. इसी के चलते दोनों ने मिलकर मुझसे मारपीट की है. पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. हम न्याय की गुहार एसपी साहब से लगा रहे है.

ADVERTISEMENT

पुलिस मामला दर्ज कर र्कारवाई शुरू की
शिवपुरी एस पी राजेश सिंह चंदेल नेइस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि महिला ने जब मारपीट की रिपोर्ट लिखाई थी, तब इन्होंने भ्रूण गिरने की जानकारी नहीं दी थी. मारपीट की वजह से ही गर्भपात हुआ है. दोबारा बयान दर्ज कर मामलें में धाराएं बड़ाई गई हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है. जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगें.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए बन गया चोर, दोस्त के साथ मिलकर 27 बाइक चुराई; अब हुआ ये हाल

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT