झगड़े के बाद एक्सीडेंट में हुई मौत, जानें क्यों परिजनों ने वकील पर लगाए हत्या के आरोप

दीपक शर्मा

ADVERTISEMENT

Panna, Panna News, Accident, Murder, MP News, Madhya Pradesh
Panna, Panna News, Accident, Murder, MP News, Madhya Pradesh
social share
google news

Panna News: पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. 18 मार्च की सुबह सड़क एक्सीडेंट में मरे युवक शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला, प्रथम दृष्टि में ये सड़क दुर्घटना नजर आती है. लेकिन परिजनों का आरोप है कि ये मर्डर है. आपको बता दें कि मृतक के ऊपर दहेज प्रताड़ना का केस चल रहा था, परिजनों के 2 वकीलों के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया है.

जानकारी के मुताबिक खजुरी निवासी लक्ष्मी प्रसाद के ऊपर पन्ना न्यायालय में दहेज प्रथा का मुकदमा चल रहा था. वह कोर्ट में पेशी के लिए आया था, लेकिन इसके बाद घर नही लौटा. 18 मार्च की सुबह युवक का शव देवेंद्रनगर थाना पुलिस ने NH39 से बरामद किया गया. इसके बाद युवक की शिनाख्त की गई. जिसके बाद पता चला कि युवक पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरी कुड़ार गांव का निवासी था.

ये भी पढ़ें: इंदौर: बेटे का कर्ज चुकाने के लिए बाप बन गया चोर, आखिर माजरा क्या है?

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

वकीलों के ऊपर हत्या का शक
मृतक के परिजनों ने पन्ना के दो वकीलों के ऊपर हत्या कर शव फिकवाने का आरोप लगाया है. परिजनों ने यह भी दावा किया है कि मृत होने से पहले मृतक ने अपने परिवार को बताया था कि उसकी जान को खतरा है. परिजनों का कहना है कि मरने से पहले उसका फोन आया था कि ढाबे के पास आ जाओ, मेरी जान खतरे में है. मृतक की बहन ने बताया कि भाई कोर्ट में गया था, इसी दौरान भाइयों से वकीलों का झगड़ा हुआ था और वह घर नहीं लौटा.

पुलिस पर लगाए लापरवाही के आरोप
मृतक के घरवालों का कहना है कि उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने के लिए थाने गए थे, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने शव का बिना पोस्टमार्टम करवाए परिजनों को सुपुर्द कर दिया और पुलिस के द्वारा युवक के अंतिम संस्कार करने का दवाब बनाया जा रहा है. परिजनों का कहना है कि पुलिस पीएम नहीं करवा रही है, हम चाह रहे हैं कि पीएम हो और मर्डर करने वाले लोगों पर कार्रवाई हो. जब तक हमारी बात नहीं मानी जायेगी हम बॉडी का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने कही जांच की बात
पन्ना एसडीओपी बहादुर सिंह बारीबा का कहना है कि हमने परिजनों से आवेदन मांगा है, उनके द्वारा दिए गए आवेदन में जो बिंदु आएंगे उन बिंदुओं की भी हम जांच करेंगे. पहले शव की पहचान नहीं हो सकी थी. ऐसे में बिना परिजनों के पीएम कर दिया गया था, लेकिन अब परिजन पीएम के लिए अड़े हुए हैं. हम उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं, हम विभिन्न बिंदुओं पर भी जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT