mptak
Search Icon

गुना: पुलिस कस्टडी में हुई मुस्लिम युवक की मौत पर 3 महीने बाद एक्शन, आरोपी पुलिसकर्मी सहित 5 पर हत्या का केस दर्ज

विकास दीक्षित

ADVERTISEMENT

Police, Guna, Crime, Madhya Pradesh, Death
Police, Guna, Crime, Madhya Pradesh, Death
social share
google news

Guna News: गुना में पुलिस की प्रताड़ना के चलते मुस्लिम युवक की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक इजरायल खान की मौत के 3 महीने गुजरने के बाद चार पुलिसकर्मियों सहित 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मृतक इजरायल खान मारपीट के एक मामले में नामजद आरोपी था. इजराइल के घर पुलिस जांच करने पहुंची थी, इसी दौरान इजराइल ने अभद्रता की. जिसके बाद पुलिस ने इजराइल को पकड़ा था, पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजन आरोपी पुलिसकर्मी और सद्दाम खान नाम के एक युवक के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगा रहे थे.

दरअसल इस मामले की शुरुआत 18 नवम्बर 2022 में हुई थी. सद्दाम खान नामक युवक ने इजराइल और उसके परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाया था. मारपीट की जांच करने के लिए पुलिस इजराइल के घर पहुंची. जानकारी के मुताबिक इस दौरान इजराइल और उसके परिजनों ने पुलिस के साथ अभद्रता की, जिसके बाद इजराइल समेत 8 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी. एफआईआर के बाद आरोपी का पूरा परिवार फरार हो गया था, लेकिन तीन दिन बाद इजरायल जब भोपाल से गुना वापिस लौट रहा था तभी पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें: नरसिंहपुर: 13 साल की नाबालिग किशोरी को हुआ 10 साल बड़े युवक से प्यार, अकेले भागकर पहुंची गाजियाबाद

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

पुलिस कस्टडी में हुई मौत
इजराइल के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने इजराइल को पकड़कर उसे कुसमौदा पुलिस चौकी में थर्ड डिग्री टॉर्चर किया. टॉर्चर के बाद युवक इजरायल खान की मौत हो गई तो पुलिसकर्मी उसे एक ऑटो रिक्शा में उठाकर कैंट थाने ले गए, फिर वहां से जिला अस्पताल में पहुंचकर शव को छोड़कर फरार हो गए. इजरायल की मौत से आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम किया और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की.

न्यायाधीश ने घर पहुंचकर की जांच
इस मामले में जिला न्यायालय के न्यायाधीश ने खुद इजरायल के घर पहुंचकर जांच की थी. इस मामले की ज्यूडिशियल इंक्वायरी फिलहाल जारी है. लेकिन इजराइल के मौत के आरोपी पुलिस कांस्टेबल रविन्द्र सोलंकी, कांस्टेबल शिवकुमार रघुवंशी, कांस्टेबल प्राण सिंह ,नगर सैनिक लखन जाटव और सद्दाम खान नाम के खिलाफ धारा 302, 34 के तहत FIR दर्ज की गई है. पुलिसकर्मी जिस थाने में पदस्थ थे उसी थाने में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT