क्राइम मुख्य खबरें

जबलपुर: चुनावी रंजिश को लेकर रंगपंचमी पर खेली गई खून की होली, भाजपा नेता की मौत, 10 घायल

jabalpur news jabalpur crime news rangpanchami Shootout at Rangpanchami electoral rivalry

jabalpur crime news: जबलपुर के कटंगी थाना इलाके के राधा लोहारी गांव में पंचायत चुनाव की रंजिश के चलते रंगपंचमी पर खूली होली खेली गई. दो पक्षों की तरफ से चली गोलीबारी में करीब 8 से 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हिंसक वारदात में सरपंच राहुल यादव के पिता और भाजपा नेता कंचन यादव की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गांव में भारी आक्रोश का माहौल है जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल कटंगी थाना क्षेत्र के राधा लोहारी गांव के दो पक्षों में पंचायती चुनाव को लेकर रंजिश चली आ रही है. रंग पंचमी के मौके पर भाजपा नेता एवं सरपंच राहुल यादव के पिता कंचन यादव कुछ लोगों के साथ गांव में रंग पंचमी पर आयोजित कार्यक्रम में आए हुए थे.

कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर रात लोहारी सरपंच राहुल यादव अपने पिता कंचन यादव, एवं रघुराज यादव के साथ वापस अपने घर लौट रहे थे तभी राधा लोहारी गांव के रहने वाले सानंद सिंह, आनंद सिंह, सर्वेश सिंह एवं आयुष सिंह ने अपने 7 से 8 साथियों के साथ मिलकर भाजपा नेता कंचन यादव पर ताबड़तोड़ गोलियों से हमला कर दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

इसके बाद चली दोनों ओर से आधे घंटे तक गोलियां
सरपंच पक्ष की तरफ से भी गोलीबारी की गई. आधे घंटे तक दोनों पक्षों की तरफ से गोलीबारी चली. इस पूरे घटनाक्रम में करीब 10 लोग गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है. घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे रघुराज यादव ने बताया कि कुछ दिनों पहले लोहारी सरपंच राहुल यादव ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर करोड़ो रुपयों की करीब 52 एकड़ भूमि भू माफिया के कब्जे से मुक्त कराई थी.

इसी बात को लेकर सानंद सिंह एवं आनंद सिंह सरपंच के परिजनों को मारने की फिराक में घूम रहे थे. कुछ दिनों पहले भी आंनद सिंह के लोगो द्वारा कंचन यादव के समर्थक पर चाकू से हमला किया था. वही घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल लोहारी गांव में भारी आक्रोश है जिसके चलते भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

इंदौर: प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा को जिंदा जलाने वाले आशुतोष के खिलाफ सोमवार को पुलिस करेगी चालान पेश

MP के घर-घर से मंगाई जाएगी ईंट, ऐसा दिव्य-भव्य होगा सलकनपुर देवी लोक जिस महाकाल लोक में खर्च हुए 856 करोड़, वहां आंधी ने मचाई तबाही Vindhya Expressway से मिलेगी विंध्य के विकास को रफ्तार, जानें …ताकि कूनो में बची रहे चीतों की जान, लोग अब ‘ऊपर वाले’ की शरण में नए संसद भवन में दिखेगी इंदौर के कलाकार की चित्रकारी, देखें MP से है मशहूर सेलिब्रिटीज का कनेक्शन, जानें कौन किस शहर से है? मादा चीता को तलाशने निकली वन अमले पर चली गोलियां, 4 हुए घायल नए पार्लियामेंट हाउस का है MP से खास कनेक्शन, जानें पूरी कहानी रानी रूपमती और बाज बहादुर की अद्भुत प्रेम कहानी, जानें क्यों रह गई अधूरी? अंतरिक्ष में गूंजेगा ‘जय महाकाल’, बाबा के नाम पर इसराे करेगा ये बड़ा काम इस शादी की सिवनी से US तक चर्चा, पंडित को मिली इतनी दक्षिणा कि.. पिता की बात को बेटे जय ने बनाई ताकत, फिर आई UPSC से ये बड़ी खुशखबरी इस सवाल का जवाब देकर आयशा बनी UPSC की ‘सिकंदर’ कॉमेडी के नए अंदाज में दिखेंगे नवाजुद्दीन, फिल्म पर किया ये खुलासा कॉन्फिडेंस और फोकस से संस्कृति ने पाई बड़ी कामयाबी, जानें सक्सेस मंत्र कांग्रेस की नारी सम्मान योजना, महिलाओं का फायदा या वोट की राजनीति, जानें पत्नी की मोहब्बत में पति ने किया ऐसा काम, हर कोई कर रहा चर्चा MP की ये IFS अफसर चर्चा में, किया ऐसा काम, लोग बोले- बेटी बहादुर है.. बाजीराव की मस्तानी के पिता थे महान प्रतापी राजा, क्या आप जानते हैं? ये है MP का स्विट्जरलैंड, प्राकृतिक नजारे देख दिल हो जाएगा बाग-बाग