mptak
Search Icon

एमपी-यूपी बॉर्डर पर निवाड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2500 लीटर अवैध शराब जब्त

sparsh sharma

ADVERTISEMENT

mp news, Major action of Niwari police, MP-UP border, illicit liquor seized, MP Crime
mp news, Major action of Niwari police, MP-UP border, illicit liquor seized, MP Crime
social share
google news

Niwari Crime News: निवाड़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश बॉर्डर के पास झिंगोरा और धर्म पुरा गांव रपके चेक डैम के पास से अवैध कच्ची शराब जब्त की है. पुलिस ने दल बल के साथ कबूतरा डेरा पर छापामारी करते हुए 2500 लीटर कच्ची शराब जब्त की है. वहीं लगभग 8000 लीटर लहान नष्ट भी किया है. निवाड़ी पुलिस ने कच्ची शराब के ड्रम को 2 ट्रैक्टर के जरिए निवाड़ी कोतवाली में रखवा है.

एसडीओपी आशुतोष पटेल ने बताया कि शराब की अनुमानित कीमत 3 लाख 60 हजार रुपये है. वहीं मौके से 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़े गए सभी आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अवैध शराब खरीदने बेचने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है.

इसी तारतम्य में निवाड़ी पुलिस ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बॉर्डर के पास से झिंगोरा और धर्म पुरा गांव में बड़ी कार्यवाही में सफलता हासिल हुई है. कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था जिले में अवैध शराब के कारोबारियों पर पुलिस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT