mptak
Search Icon

मुरैना हत्याकांड: मदद मांगने पहुंचे थे मृतकों के परिजन, लेकिन आराम फरमाते रहे पुलिसकर्मी

हेमंत शर्मा

ADVERTISEMENT

Morena massacre Police accused of negligence, Morena Crime news
Morena massacre Police accused of negligence, Morena Crime news
social share
google news

Morena Massacre: मुरैना जिले के लेपा गांव में हुई दर्दनाक वारदात के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. इस घटना में जान गंवाने वाले 6 लोगों के परिजनों ने लापरवाही के आरोप लगाए हैं. आरोप है कि घटना के बाद गजेंद्र सिंह के परिवार के लोग पुलिस थाने गए थे और मदद मांगी थी, लेकिन उस वक्त पुलिसकर्मी उल्टा चिल्लाने लगे और आराम फरमाते रहे. परिजनों ने इसका वीडियो भी बनाया है.

मृतकों के परिजनों का कहना है कि वह गांव में आने से पहले वे सिहोनिया थाने गए थे, लेकिन वहां कोई पुलिसकर्मी नहीं मिला. घटना के बाद भी उनके परिवार के सदस्य थाने गए थे, लेकिन पुलिस ने वहां लापरवाही दिखाई और समय पर उनकी सुनवाई नहीं की. इसके बाद गजेंद्र का परिवार कुछ मीडियाकर्मी के साथ में गांव बिना पुलिस के पहुंच गए. गांव में पहुंचने के बाद विरोधियों ने हमला कर दिया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई.

आराम फरमाते रहे पुलिसकर्मी
घटना के बाद भी मृतकों के परिजन पर्वत सिंह सिहोनिया थाने मदद मांगने के लिए पहुंचे, उन्होंने मदद की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. मृतकों के एक परिजन ने पुलिसकर्मी का वीडियो भी बनाया है, जिसमें पुलिसकर्मी लापरवाही के साथ चिल्लाता हुआ नजर आ रहा हैृ. वीडियो में पुलिसकर्मी पर्वत सिंह की सुनवाई करने की बजाय आराम से बैठे हुए नजर आ रहे हैं. एक पुलिसकर्मी ने तो यहां तक कह दिया कि इस थाने में 50 लोगों का स्टाफ नहीं है बस 10 लोगों का स्टाफ है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

एसपी ने नकारे आरोप
मुरैना एसपी शैलेंद्र सिंह ने पुलिस पर लगे हुए सभी आरोपों को नकार दिया है. एसपी शैलेंद्र सिंह का कहना है कि गोलीबारी हो रही थी इसलिए उचित बल के साथ ही मौके पर पहुंचना रहता है. 15 मिनट का समय बल को इकट्ठा करने में लगा और 15 मिनट का समय घटनास्थल पर पहुंचने में लगा था. एसपी ने कहा कि तत्काल घायलों को अस्पताल भेज दिया गया था, जहां तक आरक्षक द्वारा अभद्रता करने की बात है तो उसमें लोगों के मरने की बात कही गई है वह किसी अन्य व्यक्ति द्वारा कही गई है. आरक्षक का लहजा गलत हो सकता है, लेकिन हमें यह ध्यान रखना होता है कि उचित बल के साथी हमें मौके पर पहुंचना होता है.

ये भी पढ़ें: मुरैना में पुरानी रंजिश में हुआ नरसंहार, 6 लोगों की गोलियों से भूनकर की हत्या

ADVERTISEMENT

पहले नहीं दी थी कोई सूचना
मुरैना एसपी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे थानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं इसमें रिकॉर्डिंग भी हुई है. हमने भी एनालिसिस किया है. एसपी का कहना है कि कल मृतक की पत्नी ने भी यह स्वीकार किया था कि वहां जाने से पहले उन्होंने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी. जब यह घटना हुई है तब 9:46 के आसपास कुछ लोग थाने पर आए थे, उन्होंने जब पुलिस को सूचना दी गोलीबारी जैसी घटना में कम बल के साथ जाना उचित नहीं था. 10-15 मिनट का समय बल को इकट्ठा करने में लगा उसके बाद बल तुरंत रवाना हो गया.

ADVERTISEMENT

10 साल पुरानी रंजिश का बदला
आपको बता दें कि शुक्रवार को मुरैना जिले के लेपा गांव में पुरानी रंजिश के चलते 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ये विवाद 10 साल पुराना था. एक जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों में रंजिश थी, जिसकी चलते 10 साल पहले धीर सिंह तोमर के परिवार के 2 लोगों की हत्याएं की गईं थीं, बदला लेने के लिए अब धीर सिंह तोमर के परिवार ने गजेंद्र सिंह तोमर के परिवार के 6 लोगों पर गोलीबारी कर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: गोली के छर्रे लगने के बाद भी बहादुर बेटी बनाती रही पूरे हत्याकांड का वीडियो, तब दिखे हत्यारे

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT