MP: छिंदवाड़ा में कांग्रेस को फिर लगा झटका, दर्जनों कार्यकर्ताओं ने थामा BJP का दामन

ADVERTISEMENT

chhindwara_news
chhindwara_news
social share
google news

Loksabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की स्थिति हर दिन कमजोर होती जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले 2 महीनों कई पूर्व मंत्री, विधायक समेत पदाधिकारी कांग्रेस को अलविदा कह चुके हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सबसे ज्यादा झटके कांग्रेस को छिंदवाड़ा में लग रहे हैं. बीजेपी इस सीट पर अपना कब्जा किसी भी कीमत पर जमाना चाहती है. यही कारण है कि लगातार सेंधमारी की जा रही है. जिससे अब उनकी छिंदवाड़ा सीट कमजोर होती दिखाई दे रही है.

बीजेपी यहां हर दिन सेकड़ो की संख्या में काँग्रेस कार्यकर्ताओं नेताओं को बीजेपी जवाइन करा रही है. बीते दिन देर शाम जिला भाजपा कार्यालय में कांग्रेस के पदाधिकारी और सेकड़ो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय के सामने भाजपा की सदस्यता ली है. कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी का अंगवस्त्र पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया.

 


इन लोगों ने थामा बीजेपी का दामन

बीजेपी ज्वाइन करने वाले नेताओं में मनोज सक्सेना और उनकी पत्नी श्रीमती नमिता सक्सेना सभापति नगर निगम, मनोज कुशवाह ओर उनकी पत्नी श्रीमती अरुणा कुशवाह सभापति नगर निगम, पूर्व मंडी अध्यक्ष एवं पूर्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष नरेश साहू, पीजी कॉलेज में सांसद प्रतिनिधि और युवा कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विश्वेंद्र सिंह बैस सहित सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने भाजपा का दामन थामा है. 

छिंदवाड़ा फतह के लिए कार्यकर्ताओं को दी टिप्स

एमपी में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्शन मोड में नजर आ रही है, जहां संगठन ने अबकी बार छिंदवाड़ा लोकसभा को जीतने की जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को सौंपी है, जहां इसी के मद्देनजर बीती शाम कैलाश विजयवर्गीय छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर जीत की रणनीति तैयार की है. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

छिंदवाड़ा दौरे पर आए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत किया, जहां कैलाश विजयवर्गीय के साथ बड़ी संख्या में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता नजर आ रहे थे. वहीं विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर जीत के खास टिप्स भी दिए हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT