कमलनाथ पर CM शिवराज का कटाक्ष, बोले- गरीब क्या भैंस की पीठ पर बैठ कर यात्रा करेगा
ADVERTISEMENT
MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को पन्ना पहुंचे. पन्ना में रेलवे स्टेशन पर निर्मित भवन का शिलान्यास कर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता कमलनाथ और दिग्विजय पर जमकर हमला बोला. सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं गरीब को हवाई यात्रा करवाता हूं तो कांग्रेसियों को तकलीफ होती है.
पन्ना में केसरी महाराज छत्रसाल की जयंती के मौके पर “पन्ना गौरव दिवस कार्यक्रम” का आयोजन किया गया था. सीएम शिवराज सिंह चौहान इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. इस दौरान सीएम शिवराज ने कई विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया. उन्होंने महाराज छत्रसाल की जयंती के मौके पर सार्वजनिक अवकाश रखने का फैसला लिया.
कांग्रेसियों को तकलीफ होती है
शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “गरीब को मैं हवाई यात्रा करवाता हूं तो कांग्रेसियों कमलनाथ, दिग्विजय सिंह को दिल में तकलीफ होती है. केवल वे ही हवाई जहाज में बैठ सकते है क्या..?? क्या गरीब भैंस की पीठ पर ही यात्रा करेगा क्या…?? हवाई चप्पल वाला हवाई जहाज में क्यों नहीं बैठ सकता?” दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना पर बात कर रहे थे, जिस पर तंज कसते हुए कमलनाथ ने कहा था कि शिवराज आसमान में हैं नीचे उतर आएं. अब इस पर शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है.
ADVERTISEMENT
रेल भी लाएंगे, लेकिन मंदिर भी बनाएंगे
शिवराज यहीं नहीं रुके, वे एक बार फिर कमलनाथ पर निशाना साधते हुए बोले कि वह बतायें कि पन्ना का कृषि महाविद्यालय क्यों छीना गया था, कमलनाथ जवाब दें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बुन्देलखण्ड के सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. कांग्रेस पर हमला करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस के लोग बड़े परेशान हैं, कहते हैं कि ये मुख्यमंत्री को क्या हो गया ये मंदिर बना रहा है…उन्होंने कहा कि हम सड़क भी बनाएंगे, हम स्कूल भी बनाएंगे, हम अस्पताल भी बनाएंगे, हम डैम भी बनाएंगे और हम रेल भी लाएंगे, लेकिन हम भगवान के मंदिर भी बनाएंगे.
ये भी पढ़ें: दीपक जोशी के आइकॉन निकले दिग्विजय सिंह, सालों पहले होना चाहते थे कांग्रेस में शामिल; खोले बड़े राज
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT