mptak
Search Icon

शिवराज का बड़ा ऐलान- भोपाल से सिंगरौली तक बनेगा विंध्य एक्सप्रेस वे, रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास किया

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Shivraj singh chauhan made a big announcement-Vindhya Expressway from Bhopal to Singrauli laid foundation stone of Rewa Airport
Shivraj singh chauhan made a big announcement-Vindhya Expressway from Bhopal to Singrauli laid foundation stone of Rewa Airport
social share
google news

MP News: चुनावी साल है और सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार लोकलुभावन घोषणाएं कर रहे हैं. बुधवार को रीवा में एयरपोर्ट के शिलान्यास और महिला सम्मेलन में केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ पहुंचे सीएम शिवराज ने फिर से एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने भोपाल से सिंगरौली तक नया विंध्य एक्सप्रेस वे बनाने की घोषणा की. इसके साथ ही रिमोट से रीवा एयरपोर्ट के शिलापट का अनावरण किया.

सीएम शिवराज ने कहा, ‘मैं एक ऐलान और कर रहा हूं. भोपाल से लेकर सिंगरौली तक यानी भोपाल, दमोह, कटनी, रीवा, सीधी, सिंगरौली तक सीधा-सीधा विंध्य एक्सप्रेस वे बनाया जायेगा. यह केवल एक्सप्रेस वे नहीं होगा बल्कि इसके दोनों तक इंडस्ट्रियल क्लस्टर विकसित किए जाएंगे. आज हमारा सम्पूर्ण विंध्य क्षेत्र विकास की खान बनने जा रहा है. ये बघेलखंड के लिए भी सौगात है. विंध्य को कनेक्टिविटी कांग्रेस नहीं दे पाई. हमने विंध्य को कनेक्टिविटी दी.’

कांग्रेस पर बोला हमला
शिवराज ने कहा- “रीवा के चारों तरफ जो शानदार सड़कें हमने बनवाई हैं, वो कांग्रेस नहीं बना पाई. विंध्य एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ इंडस्ट्रियल क्लस्टर विकसित किये जाएंगे. यह रोजगार देने का महाअभियान होगा. दिग्गी राजा का राज याद कर लो, गड्ढों में सड़क या सड़क में गड्ढे थे, समझ में नहीं आता था. रीवा के पास 750 मेगावॉट का सोलर पार्क हमने बनवाया है. जब चुनाव आता था, तो कांग्रेस के लोग शिलान्यास के पत्थर गाड़ देते थे और भूल जाते थे. बाणसागर बांध का काम हमने पूरा किया.”

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

उत्पादन के क्षेत्र में हमारा विंध्य, पंजाब और हरियाणा को पीछे छोड़ देगा. रीवा से सीधी जाने वाली टनल जब देखो, तो लगता ही नहीं है कि हम मध्यप्रदेश में हैं. रेल कनेक्टिविटी, एयर कनेक्टिविटी, रोड कनेक्टिविटी भाजपा की सरकार ने रीवा को दी है.

ये भी पढ़ें: शिवराज सरकार का बड़ा ऐलान, छठवां वेतन पा रहे सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 9% बढ़ाया

ADVERTISEMENT

लोग कहते थे बेटी शादी में दहेज कौन देगा? सीएम बनते ही कन्या विवाह योजना शुरू की: शिवराज
सीएम बोले- ‘जब मैं मुख्यमंत्री बना, तब कहा जाता था कि बेटियों की शादी में दहेज कौन देगा? मैंने विधायक-सांसद बनने पर बेटियों की शादी करवाना शुरू किया. मुख्यमंत्री बनते ही मैंने कन्या विवाह योजना शुरू की. लेकिन कमलनाथ ने सरकार में आते ही कहा कि हम 51,000 रुपये देंगे. लोग खुश हो गए. शादी हुई, बेटी ससुराल चली गई, भांजे-भांजी आ गए लेकिन 51,000 रुपये नहीं आए. इसलिए सिंधिया जी छोड़कर उन्हें आ गए.’

ADVERTISEMENT

मैंने लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की थी, तब बेटियां छोटी थीं. आज वो बेटियां बड़ी हो गईं, उनके लिए हमने लाड़ली लक्ष्मी 2.0 बनाई.

ये भी पढ़ें: जगदीशपुर: नाम बदलने के जश्न में पहुंचे CM शिवराज, बोले- ‘जहां बर्बरता, कत्लेआम हुआ, उनका नाम…’

कमलनाथ दादा से सवाल पूछता हूं, वो जवाब ही नहीं देते: सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज ने चुटकी लेते हुए कहा- ‘कमलनाथ दादा से आजकल मैं सवाल पूछता हू, वो जवाब ही नहीं देते हैं. मैंने भारिया, सहरिया और बैगा जनजाति की बहनों को 1,000 रुपये प्रतिमाह देने का प्रावधान किया. कमलनाथ ने वो बंद कर दिया. स्व-सहायता समूह से बहनों की स्थिति अच्छी हो रही है. मैंने अपने मन में सोचा कि इतने से काम नहीं चलेगा. मैंने अपनी गरीब और मध्यमवर्गीय बहनों को 1,000 रुपये प्रतिमाह देने का निर्णय लिया.

इस योजना के लिए गांव और वॉर्ड में शिविर लगाए जाएंगे. अप्रैल में फॉर्म भरवाए जाएंगे, मई में सूची तैयार हो जाएगी और जून में पैसा आना चालू हो जाएगा. मैं यह योजना अपनी बहनों को समर्पित करता हूं. भगवान भोलेनाथ ने आपकी जिंदगी बदलने के लिए ही मुझे चौथी बार मुख्यमंत्री बनाया है.

ये भी पढ़ें: रानी रूपमती और बाज बहादुर के अमर प्रेम की निशानी है यह मकबरा! वेलेंटाइन डे पर पढ़िए ये खास किस्सा

65 एकड़ जमीन रीवा एयरपोर्ट के लिए दी जा चुकी है…
कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान में उपलब्ध 65 एकड़ जमीन रीवा एयरपोर्ट निर्माण के लिए 27 जनवरी को भारतीय विमान प्राधिकरण को 99 वर्ष की लीज में सौंपी जा चुकी है. एयरपोर्ट निर्माण के लिए 258 एकड़ आवश्यक अतिरिक्त जमीन का भू-अर्जन किया जा रहा है. इसमें ग्राम चोरहटी, उमरी, चोरहटा, अगडाल तथा पतेरी की भूमि शामिल हैं. भू-अर्जन की कार्यवाही 15 मार्च तक पूरी हो जायेगी.

इनपुट- रीवा से विजय कुमार

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT