mptak
Search Icon

गुजरात में लूटी करोड़ों की चांदी, देवास के कुए में मिली; कंजरों ने फिल्मी स्टाइल में दिया था वारदात को अंजाम

शकील खान

ADVERTISEMENT

Gujarat, Robbery, Dewas, Crime News, Theft, Madhya Pradesh
Gujarat, Robbery, Dewas, Crime News, Theft, Madhya Pradesh
social share
google news

Gujarat Robbery: गुजरात के सुरेंद्र नगर जिले में 17 फरवरी की रात को 1400 किलोग्राम चांदी के गहने लूटने की वारदात हुई थी. इस मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. गुजरात में लूटी हुई चांदी का कुछ हिस्सा देवास जिले से बरामद किया गया है. गुजरात पुलिस ने करीब 100 किलो चांदी जब्त की है. इस मामले में 3 आरोपी कंजरों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

राजकोट-अहमदाबाद हाइवे पर कूरियर कम्पनी की वैन रोक कर करोड़ों की चांदी को लूटा गया था. कंजरों ने इस वारदात को फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया था. गुजरात पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए 15 टीमें बनाई गई थीं. सायला कस्बे के पास लूटे गए चांदी के आभूषणों की कीमत करीब 3.90 करोड़ रुपये है. अभी भी पुलिस रोज कंजरों के डेरे खंगाल रही है. आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. पूछताछ में और चांदी मिलने के साथ ही फरार 5 आरोपियों के बारे में भी जानकारी मिलने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें: नकल कराते पकड़ाए 22 शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई, परीक्षा केंद्राध्यक्ष समेत 17 निलंबित और 5 को पद से हटाया

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

कूरियर कंपनी की वैन को रोककर लूटा था
दरअसल एक कूरियर कंपनी की वैन हर दिन राजकोट से अहमदाबाद हवाई अड्डे पर कीमती सामान पहुंचाती है. वैन में मौजूद आभूषणों की खेप को अहमदाबाद हवाई अड्डे से देश के अन्य हिस्सों में भेजा जाना था. 17 फरवरी की रात को वैन चालक से पिटाई करके आभूषण के पार्सल लूट लिए गए थे. पार्सल लगभग 50 व्यापारियों और ज्वैलर्स के थे. लूटे गए 1400 किलो चांदी के आभूषणों की कीमत करीब 3.90 करोड़ रुपये थी.

Gujarat, Robbery, Dewas, Crime News, Theft
फोटो: शकील खान

फिल्मी स्टाइल में दिया वारदात को अंजाम
गुजरात पुलिस के मुताबिक इस घटना को अंजाम देने के लिए हाईवे पर 3 कारें दौड़ रही थीं. हाइवे पर 3.90 करोड़ ₹ की चांदी की लूट को इस तरह अंजाम दिया गया, जैसे कोई फिल्म का सीन हो. चांदी से लदे वाहन को रोकने के लिए 3 वाहन में से कुछ लोग निकले. चांदी से भरी वैन रुकवाई और फिर कार में शराब की चेकिंग के बहाने बदमाशों ने इसमें रखे माल को लूट लिया था.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: मिशनरी स्कूल की छात्राओं से यौन शोषण केस; CM शिवराज ने डिंडौरी एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाया

ADVERTISEMENT

कंजरों के डेरे खंगाल रही पुलिस
वारदात को ट्रेस करने के लिए गुजरात पुलिस ने 15 टीमें बनाईं. गुजरात की क्राइम ब्रांच पुलिस पिछले 20 दिन से देवास जिले के कंजर डेरे खंगाल रही है. गुजरात पुलिस ने पीपलरावां क्षेत्र से 70 किलो चांदी और टोंककला के एक कुए से 30 किलो चांदी बरामद की है. बताया जा रहा है कि कंजरों ने लूटी हुई चांदी को कई जगह छुपा रखा है. गुजरात पुलिस अब तक 3 कंजरों को गिरफ्तार कर 100 किलो चांदी जप्त कर चुकी है.

भाजपा नेता के कुए में मिली चांदी
जिस कुए में चोरी का सामान मिला है, वह कुआ भाजपा नेता का है. भाजपा नेता का कहना है कि इलाके के शातिर कंजर अलग-अलग प्रदेशों में चोरी और लूट की वारदातों को अंज़ाम देकर आते हैं. इस कुएं से पहले भी चोरी का सामान और मोटरसाइकल निकाली जा चुकी है. पुलिस को शातिर कंजरों पर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT