मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में भोपाल में BJP दफ्तर के बाहर AAP का प्रदर्शन, जानें पूरा मामला
ADVERTISEMENT
MP POLITICAL NEWS: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आप के कार्यकर्ताओं ने भोपाल में प्रदर्शन किया. आप कार्यकर्ताओं ने भोपाल में बीजेपी दफ्तर के बाहर जाकर नारेबाजी की और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को फंसाने के आरोप लगाए. आप कार्यकर्ता रैली निकालते हुए भोपाल में बीजेपी दफ्तर तक पहुंचे.
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हाथों में तख्ती लेकर और मनीष सिसोदिया के पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए बीजेपी दफ्तर तक पहुंचे. दफ्तर पर कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था. काफी देर तक बीजेपी दफ्तर के बाहर गहमागहमी बनी रही. आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता भी दफ्तर पर जमा हो गए थे.
शिक्षा मंत्री ‘तुझे सलाम’ लिखे पोस्टर लेकर पहुंचे कार्यकर्ता
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अपने हाथों में शिक्षा मंत्री ‘तुझे सलाम’ लिखे पोस्टर लेकर पहुंचे थे. आप कार्यकर्ता एक ही मांग कर रहे थे कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी अवैध है. उनके खिलाफ झूठे आरोपों में केस दर्ज किए गए हैं. उनके खिलाफ लगाए गए सभी केस वापस लिए जाएं और उनको जल्द से जल्द रिहा किया जाए. आप पार्टी के विभिन्न राज्यों में मौजूद नेताओं ने इसी तरह से प्रदर्शन और रैलियां निकालीं.
ADVERTISEMENT
भीम आर्मी ने धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में लगाए मुर्दाबाद के नारे! गांव जाकर निकाली रैली
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर क्या हैं आरोप?
सीबीआई का आरोप है कि मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले में आपराधिक साजिश रची और उन्होंने सबूतों को मिटाने की कोशिश की. सिसोदिया ने रविवार की रात सीबीआई हेडक्वार्टर में गुजारी. उन्हें सुबह राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. उधर, इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. आप पार्टी का कहना है कि मनीष बेकसूर हैं. उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति का नतीजा है. आम आदमी पार्टी ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT