Exclusive: कमलनाथ ने MP Tak पर बताया शिवराज को शिकस्त देने का इस बार क्या है प्लान?
ADVERTISEMENT
MP Tak Interview: मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनावी साल है और सरगर्मियां तेज हाे गई हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान की विकास यात्रा 5 फरवरी को शुरू हो रही है. ऐसे में कांग्रेस भी उसे जवाब देने की तैयारी में जुट गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ विकास यात्रा को पहले ही खारिज कर इसे महज दिखावा बता चुके चुके हैं. MP Tak से खास बातचीत में कमलनाथ ने कहा कि हमारी सरकार आई तो किसानों का कर्ज माफ होगा, ₹100 में 100 यूनिट बिजली मिलेगी और पुरानी पेंशन बहाल होगी. ये वही वादे हैं, जिस पर 2018 में कांग्रेस सरकार बनी थी. पढ़िए उनसे बातचीत के प्रमुख अंश…
सवाल: यह साल विधानसभा चुनाव का साल है? आपकी तैयारियां किस तरह की हैं?
जवाब: मध्य प्रदेश की जनता पूरी तरह से बदलाव के लिए तैयार है. पंचायत चुनाव और नगर निगम के चुनाव में जनता ने कांग्रेस को भारी समर्थन दिया है. भारत जोड़ो यात्रा के बाद से प्रदेश में एक नया माहौल है. हमने संगठन चाक-चौबंद कर लिया है और नए अभियानों के माध्यम से जनता तक पहुंच रहे हैं.
सवाल: कांग्रेस ने अभी जो नई प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की है, क्या वह कुछ ज्यादा बड़ी नहीं है?
जवाब: हम अपने एक-एक कार्यकर्ता को सम्मान देते हैं. वैसे भी भारतीय जनता पार्टी की कार्यकारिणी में अभी 480 पदाधिकारी हैं. उसकी तुलना में तो अभी हमारे पदाधिकारियों की संख्या कम ही है.
ADVERTISEMENT
Exclusive: MP Tak पर CM शिवराज ने सरकारी नौकरियों को लेकर किया बड़ा ऐलान
सिंधिया ने अटकलों को किया खारिज, कहा- हमारे CM शिवराज सिंह, उन्हीं के नेतृत्व में मिलकर काम करेंगे
ADVERTISEMENT
सवाल: चुनाव में आप किन मुद्दों को लेकर उतरेंगे?
जवाब: शिवराज सिंह चौहान ने अपने 18 साल के कार्यकाल में मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार में नंबर वन बना दिया है, बेरोजगारी में नंबर वन बना दिया है, महिला उत्पीड़न में नंबर वन बना दिया है, किसान आत्महत्या में नंबर वन बना दिया है, दलित और आदिवासी उत्पीड़न में नंबर वन बना दिया है. महंगाई अपने चरम पर है. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर हम चुनाव में उतरेंगे.
ADVERTISEMENT
सवाल: क्या चुनाव में आप कुछ विशेष घोषणा करने वाले हैं?
जवाब: हमारे वचन पत्र पर काम चल रहा है. लेकिन हमने स्पष्ट कर दिया है कि किसानों का कर्ज माफ होगा, ₹100 में 100 यूनिट बिजली मिलेगी, पुरानी पेंशन बहाल होगी. इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण जन हितैषी घोषणाएं भी की जाएंगी और सही समय पर आपको उन से अवगत कराया जाएगा.
BJP जोड़ तोड़ क्यों करती है? वीडी शर्मा का जवाब- ‘हमने कभी नहीं किया, एमपी को बचाने के लिए’…
MP TAK DEBATE: करोड़ों के MOU और जमीनी हकीकत पर जमकर हुआ वाद-प्रतिवाद
सवाल: पिछले कुछ दिन से मुख्यमंत्री आपसे रोज एक सवाल पूछ रहे हैं और आप भी उनसे पलटकर सवाल पूछ रहे हैं. दोनों जवाब नहीं दे रहे हैं. इसकी क्या वजह है?
जवाब: यह सवाल आपको मुझसे नहीं शिवराज जी से पूछना चाहिए. विपक्ष का काम होता है सवाल पूछना और मुख्यमंत्री का काम होता है जवाब देना. अगर उनके मन में कोई सवाल है तो सचिवालय जाए और अपनी कलम से उस पर अमल कर दें. लेकिन जनता उन्हें अब घोषणा मशीन कहने लगी है. ना तो उनके सवालों में गंभीरता है और ना ही मध्यप्रदेश को लेकर उनके पास कोई दृष्टि. अगर ऐसा होता तो वह मेरे सवालों का जवाब जरूर देते.
ADVERTISEMENT