mptak
Search Icon

बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री ने कुश्ती के वीडियो को किया खारिज, बोले- मैं यहां का पहलवान

लोकेश चौरसिया

ADVERTISEMENT

Bageshwar Dham Controversy baba ramdev bageshwar dham dhirendra krishan shastri
Bageshwar Dham Controversy baba ramdev bageshwar dham dhirendra krishan shastri
social share
google news

Bageshwar Dham Controversy: बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी आलोचनाओं और समर्थनों की वजह से इन दिनों पूरे देश और यहां तक की विदेश में भी सुर्खियां हासिल कर रहे हैं. ताजा मामला एक वीडियो वायरल का है, जिसमें दंगल लगा हुआ है मैदान में कुश्ती लड़ रहे पहलवानों में से एक पहलवान को बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बताया जा रहा है. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन इस वीडियो को पंडित शास्त्री ने सिरे से नकार दिया है, उन्होंने कहा कि कुश्ती का दंगल ही बल्कि यहां के दंगल का पहलवान हूं.

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अखाड़े में मौजूद दो पहलवान कुश्ती लड़ रहे हैं और एक दूसरे को पटखनी देने के लिए जोर आजमाइश करते देखे जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वायरल को बागेश्वर धाम से जोड़ा जा रहा है. सोशल मीडिया पर यह कहा जा रहा है कि दंगल में मौजूद दो पहलवानों में से एक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हैं.

बोले- मैं बागेश्वर धाम का पहलवान
एमपी तक ने वायरल वीडियो को जांचने के लिए बागेश्वर धाम पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से सवाल किया कि सोशल मीडिया पर इन दिनों दंगल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि आप एक पहलवान को पटखनी दे रहे हैं, जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मैं तो कभी दंगल के मैदान में गया ही नहीं और यह वीडियो मेरा नहीं है किसी और पहलवान का होगा. उन्होंने ललकारते हुए कहा कि मैं तो सिर्फ यहां (बागेश्वर धाम) पर दंगल दिखाता हूं और यहीं का पहलवान हूं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

बाबा रामदेव ने किया समर्थन
इधर, बाबा रामदेव ने बागेश्वर धाम के महंत का समर्थन करते हुए कहा कि देश में धार्मिक आतंकवाद फैलाने की कोशिश किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय शक्तियों के इशारे पर सनातन धर्म के खिलाफ षडयंत्र रचा जा रहा है. रामदेव ने कहा कि कुछ लोग हिंदू धर्म को बदनाम करने के लिए हमारे धर्मशास्त्रों और महापुरुषों के चरित्र पर लांछन लगा रहे हैं. योग गुरु स्वामी रामदेव का ये बयान ऐसे वक्त में आया है, जब बागेश्वर सरकार को लेकर हर दिन एक नई कंट्रोवर्सी हो रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT